GOOD NEWS : 15 HCS अधिकारी बने IAS, देखिए सूची

चंडीगढ़ : हरियाणा के 15 HCS अधिकारियों को IAS बनाया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार ने पदोन्नति की अधिसूचना जारी की है। हरियाणा सरकार के संस्तुति के बाद केंद्र सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्र सरकार ने हरियाणा के जिन एचसीएस ऑफिसर्स को आईएएस बनाया है। वे 2002, 2003 और 2004 बैच के अधिकारी हैं।

पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में विवेक पदम सिंह तथा डॉ. मुनीश नागपाल को वर्ष 2021 का बैच, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा तथा सुशील कुमार-1को वर्ष 2022 का बैच, वर्षा खांगवाल, वीरेंद्र सिंह सहरावत, सत्येन्द्र दूहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह,  अमृता सिंह,  योगेश कुमार एवं वंदना दिसोदिया को वर्ष 2023 का बैच और जयदीप कुमार एवं समवर्तक सिंह खांगवाल को वर्ष 2024 का बैच दिया गया है।

 

हरियाणा सरकार ने भेजे थे 27 नाम

हरियाणा सरकार ने राज्य के 27 एचसीएस अधिकारियों को आईएएस बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा हुआ था। पिछले दिनों दिल्ली में एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता यूपीएससी के मेंबर दिनेश दासा ने की थी। केंद्रीय लोक सेवा आयोग में हुई विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक में हरियाणा की ओर से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल और सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस विजयेंद्र कुमार शामिल हुए थे। उसके बाद ही यह प्रक्रिया आगे बढ़ी थी।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u