School Holiday: हरियाणा में 30 और 31 जुलाई को एचटेट का एग्जाम होगा। यह एग्जाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से कराया जाएगा। इसके चलते जिन स्कूलों में सेंटर हैं, उन सभी स्कूलों की 30 जुलाई को छुट्टी रहेगी। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के आदेश में लिखा है कि 30.07.2025 (सांयकालीन सत्र) और 31.07.2025 (प्रातःकालीन व सांयकालीन सत्र) को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का संचालन करवाया जाना है। अतः विभाग की राज्य के विद्यालयों (सूची संलग्न) जिनमें दिनांक 30.07.2025 को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है। उनमें 30.07.2025 को अवकाश घोषित किया गया है।

Author: Political Play India
Post Views: 50



