हरियाणा में आंगनबाड़ी कर्मियों पर दर्ज मुकद्दमें रद्द, 2021-22 में प्रदर्शन के दौरान दर्ज हुए थे मामले

Haryana News: हरियाणा सरकार ने राज्य में आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को बड़ी राहत दी है। सरकार ने आंगनबाड़ी कर्मियों पर आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए पुलिस केस रद्द करने का फैसला लिया है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2021-22 में आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने आंदोलन किया था, जिस दौरान गुरुग्राम, दादरी और करनाल आदि जिलों में उन पर पुलिस केस दर्ज किए गए थे। इन मुकद्दमों को रद्द करने के लिए आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स यूनियन के पदाधिकारियों की तरफ से समय-समय पर प्रतिवेदन दिए गए थे। इसको देखते हुए सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर ऐसे सभी मुकदमों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u