अनिल विज ने राहुल गांधी को दिखाया आइना, बोले-हमारी नहीं तो पाकिस्तान की बात मान लो

Anil Vij Counterattack  On Rahul Gandhi  :  कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की ओर से भारत-पाकिस्तान युद्ध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से युद्धविराम कराए जाने की बात कहे जाने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है। विज ने कहा कि राहुल गांधी जी को देश के 140 करोड लोगों पर विश्वास नहीं हैं और न ही देश की सेना पर विश्वास है तथा न ही देश के प्रधानमंत्री पर विश्वास है, उनको तो केवल पाकिस्तान पर विश्वास है। राहुल गांधी जी वही बात कहेंगें जिस पर पाकिस्तान को विश्वास है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ये (विपक्ष) बार-बार प्रचार कर रहे थे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम की वार्ता करवाई है, जबकि प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के युद्धविराम की वार्ता ट्रंप ने नहीं करवाई और यही बात पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री ने भी कहा कि वार्ता नहीं करवाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बंधुओं, हमारी बात नहीं मानते हो तो पाकिस्तान की बात मान लो।

 ‘हमने आतंकी अडडों को बर्बाद किया’

पहलगाम आंतकी हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा मल्लिकार्जुन खडगे द्वारा खडे किए गए प्रश्न के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हमने आतंकी अडडों को बर्बाद किया हैं, एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि खडगे जी कौन से मित्र के बारे में विशेषरूप से पूछना चाहते हैं, अगर वे नाम लेकर बताएंगें तो उनका भी बता देंगें’’।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u