हरियाणा की लाडो को जल्द मिलेगी 2100 की ‘लक्ष्मी’, सरकार ने पूरी की तैयारी !

चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव के समय हरियाणा की महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए मासिक देने के अपने वायदे पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने होम वर्क पूरा कर लिया है। अब प्रदेश सरकार किसी भी समय इस योजना को लागू कर सकती है। हरियाणा के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत में इसका खुलासा किया।

आयु, आय और समय का रखा ध्यान

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को उनके सशक्तिकरण के लिए हर महीने दी जाने वाली 2100 रुपए की आर्थिक सहायता को लेकर उनके विभाग की ओर से कार्य पूरा कर लिया गया है। उनके विभाग की ओर से इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंप दी गई है। इस पर अंतिम फैसला अब मुख्यमंत्री कार्यालय और वित्त विभाग की ओर से लिया जाएगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री इसकी घोषणा करेंगे।

पहले चरण में 50 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ

बेदी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश की आबादी 2 करोड़ 82 लाख की है। इनमें करीब 45 फीसदी आबादी महिलाओं की है, जिसमें स्कूल, कॉलेज जाने वाली बच्चियों के अलावा युवा बहनें भी शामिल हैं। इसलिए अपनी रिपोर्ट बनाते हुए उनके विभाग की ओर से हर चीज का ध्यान रखा गया है। उनकी माने तो योजना के पहले चरण में प्रदेश की नौकरी पेशन, पेंशनर, रिटायर्ड और कारोबारी महिलाओं को इस योजना से अलग रखा गया है। इसके अलावा पहले से ही विधवा और बुढ़ावा पेंशन ले रही महिलाओं को भी अलग किया गया है। इन सबकी छटनी करने के बाद उनका विभाग पहले चरण में प्रदेश की 50 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

विशेषज्ञों की भी राय ली

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए उनके विभाग को काफी लंबा मंथन करना पड़ा। इसके लिए कईं चरणों में अलग-अलग बैठकों का आयोजन किया गया। कईं विशेषज्ञों से भी इस बारे में विचार किया गया। उसके बाद इसकी अंतिम रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई। अब इस पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से लिया जाएगा। उनके विभाग की ओर से भेजी गई इस योजना की अलग-अलग कैटेगिरी में से मुख्यमंत्री जिस भी योजना को मंजूर करेंगे, उसके अनुसार उनका विभाग उसे लागू कर देगा।

बजट में किया था प्रावधान

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से बतौर वित्त मंत्री पेश किए गए हरियाणा के 2025-26 के बजट में महिलाओं कोहर महीने 2100 रुपए देने का जिक्र किया गया था। उस समय वित्त मंत्री ने इसके लिए बजट में 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने की घोषणा की थी। बतौर वित्त मंत्री नायब सैनी ने कहा था कि प्रदेश में महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए की आर्थिक सहायता देने की ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू होगी। बता दें कि मुख्यमंत्री सैनी ने बतौर वित्त मंत्री राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था।

संकल्प पत्र में की थी घोषणा

2024 के विधानसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया था। संकल्प पत्र में भाजपा ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की तर्ज पर हर महीने महिलाओं को 2100 रुपए की मदद की सहित 20 बड़ी घोषणाएं की थी। चुनाव जीतने के बाद हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी तो हर किसी को यह जानने की इच्छा थी कि आखिर संकल्प पत्र के अनुसार सरकार महिलाओं को 2100 रुपए मासिक की आर्थिक सहायता कब से देना शुरू करेगी ?

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u