Heavy Vehicle No Entry : सावन माह की शिवरात्रि यानि भोलेनाथ के जलाभिषेक का दिन आने में अब केवल दो ही दिन का समय बचा है। ऐसे में प्रशासन भी किसी प्रकार की कोई ढील नही बरतना चाहता। यहीं कारण है कि कांवडियों के गुजरने वाले मार्गों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। हर जिले के प्रशासन की ओर से इसे लेकर अपने-अपने स्तर पर व्यवस्था की गई है। अब गुरुग्राम पुलिस ने अंतिम दिनों में भारी संख्या में कांवडियों के आने की संभावना को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक तीन दिनों तक यानि 23 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे तक भारी वाहनों की शहर में एंट्री नहीं होगी। अब भारी वाहन गुरुग्राम में प्रवेश के लिए 23 जुलाई की मध्यरात्रि तक एनएच 48 का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसे में भारी वाहन महिपालपुर से दिल्ली एयरपोर्ट के साथ से नवनिर्मित अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का प्रयोग करते हुए द्वारका एक्सप्रेस वे पर पहुंच सकेंगे। ये वाहन KMP का प्रयोग कर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे तक पहुंच सकते हैं।
पुलिस ने बताया नया रूट
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि दिल्ली से राजस्थान, नूहं और फरीदाबाद जाने वाले भारी वाहन केवल द्वारका एक्सप्रेसवे से निकलेंगे। इसके अलावा झज्जर, रेवाड़ी, पटौदी जाने वाले वाहन द्वारका एक्सप्रेस वे से होकर धनकोट और पटौदी कट से जाएंगे। वहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाने के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) रोड पर जाना होगा।
इसलिए उठाया कदम
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही से हादसों का खतरा बढ़ जाता है। कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके लिए सख्त इंतजार किए है और भारी वाहन चालकों को वैक्लिपक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

Author: Political Play India



