Haryana- Punjab में ओलावृष्टि और तूफान का अलर्ट, पहाड़ों पर आसमान से बरस रही तबाही !

Weather Alert : पिछले कईं दिनों से हरियाणा में गर्मी और बारिश के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कभी बारिश तो कभी धूप के चलते उमस से भी लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है।

डूब गई थी स्मार्ट सिटी

मालूम हो कि अभी कुछ दिन पहले ही हरियाणा के गुरूग्राम समते कई जिलों में इतनी तेज बारिश आई थी, कि पूरा स्मार्ट सिटी पानी के अंदर डूब गया था। सड़कें ध्वस्त हो गई थी। वहीं एक बार फिर विभाग ने कुछ ऐसा ही अलर्ट जारी कर दिया है।

बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना

मौसम विभाग ने हरियाणा में अंबाला, गुरूग्राम, हिंसार, जुलाना, कैथल, नरवाना, पलवल, पानीपत समेत कई जिलों के लिए विभाग ने भयंकर बारिश, आंधी, तूफान की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 4 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला और करनाल शामिल है। मौसम विभाग की मानें, तो इन चारों जिलों में 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश होगा, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सामान्य से अधिक हो चुकी बारिश

हरियाणा में इस सीजन में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। हरियाणा में सामान्यतः 142 मिमी बारिश होती थी, लेकिन इस बार 190 मिमी तक बारिश दर्ज की है, जो पिछली बार की तुलना में 33 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, पंजाब में भी विभाग ने कईं जिलों में आसमानी आफत का अलर्ट जारी किया है।

छीन ली कईं जिंदगियां

बता दें कि आसमानी आफत का कहर देशभर में इस कदर छाया हुआ है, कि लोग घरों से निकलने में कतरा रहे है। बिहार में तेज, आंधी बारिश से मौत का आकंड़ा 35 के पार पहुंच चुका है, तो हिमाचल में ये आंकड़ा 115 के पार है, वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहे है, राजस्थान की गलियां नदी बन चुकी है। कुदरत के कहर ने यहां भी कई जिंदगियों को छीन लिया है।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u