दिग्विजय चौटाला ने बताया JJP कैसे करेगी सत्ता में वापसी, जानिए

चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि आज भाजपा और कांग्रेस से परेशान जनता निरंतर जेजेपी के साथ जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जेजेपी को मजबूती प्रदान कर रहे है और आने वाले समय में जेजेपी संघर्ष दम पर जोरदार वापसी करेगी। दिग्विजय ने कहा कि आम लोगों का विश्वास कांग्रेस और भाजपा से पूरी तरह उठ गया है। इसीलिए चौधरी देवीलाल की नीतियों से जुड़े लोग एकजुट होकर जेजेपी के साथ आगे बढ़ रहे है।

हुड्डा ने पुत्र मोह में खो दी सरकार

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जोरदार माहौल था, लेकिन पुत्र मोह के चलते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बनी बनाई सरकार खोने का काम किया। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद हर जगह यही चर्चा रही कि हुड्डा ने घर आई सरकार को ठोकर मार दी और जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अब जनता अपने और पराए की अच्छे से पहचान कर चुकी है। वे रोहतक जिले में जेजेपी के युवा जोड़ो अभियान के तहत ग्रामीणों से रूबरू थे।

जेजेपी में युवाओं की अहम भूमिका

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी संगठन में युवाओं की अहम भूमिका है और जल्द युवाओं का एक मजबूत संगठन जेजेपी तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि वे हर जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर हलका स्तर पर युवाओं से संवाद कर रहे है और उनके मुद्दों को निरंतर उठा रहे है। दिग्विजय ने कहा कि आज भाजपा सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी के कारण आज बेरोजगारी, खराब शिक्षा व्यवस्था, पेपर लीक, भर्तियों में खामियों के कारण प्रदेश के युवा परेशान है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कि भाजपा का हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अधीन लगे कर्मचारियों को पक्की नौकरी देने का वादा भी झूठा निकला क्योंकि आज एचकेआरएन कर्मचारियों के रोजगार के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है और उन्हें हटाया जा रहा है। दिग्विजय ने यह भी कहा कि जेजेपी पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा बनवाए गए 75 प्रतिशत रोजगार कानून को लागू करवाकर ही दम लेगी ताकि हरियाणा के युवाओं का रोजगार सुरक्षित हो।

गरीबों को दिया महंगाई का झटका

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने बीपीएल में शामिल छह लाख 36 हजार गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड काट दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों को मिलने वाले सरसों के तेल की कीमत में भी ढाई गुना वृद्धि करके गरीब परिवारों को महंगाई का बड़ा झटका दिया। इतना ही बिजली की दरों को बढ़ाकर सरकार ने आम गरीब आदमी के लिए मुश्किल पैदा कर दी है। दिग्विजय ने कहा कि पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता पर इस तरह बार-बार आर्थिक बोझ डालना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार प्रदेश में गरीबी दूर करने की बजाय गरीब परिवारों को परेशान करने में लगी हुई है।

अधिकारी चला रहे सरकार

दिग्विजय ने यह भी कहा कि आज प्रदेश में अधिकारी सरकार चलाने का काम कर रहे है, एमएलए-एमपी की अधिकारी नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन पर सरकार की कोई पकड़ नहीं है इसलिए आज कर्मचारी सड़कों पर है और हर रोज अपराध की बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित हो रही है।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u