CET परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, CM कर सकते हैं बड़ा ऐलान

CET

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को अपने केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो, इसे लेकर हरियाणा रोडवेज ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार करीब 13 लाख युवाओं ने सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऐसे में रोडवेज को भारी संख्या में बसों का इंतजाम करना होगा। इस परिस्थति से निपटने के लिए रोडवेज ने बसों की बुकिंग के लिए पोर्टल खोलने का फैसला लिया है। परीक्षार्थी को पोर्टल के जरिए से अपने केंद्र वाले जिले की जानकारी देनी होगी। इससे रोडवेज विभाग को यह पता चल पाएगा कि किस जिले में कितने परीक्षार्थी जाएंगे। इसलिए वहां पर कितनी बसों को भेजना होगा, इसके बारे में भी विभाग को पहले से ही व्यवस्था करने का समय मिल जाएगा।

HARYANA ROADWAYS
HARYANA ROADWAYS

अनिल विज भी बनाए हुए नजर

सीईटी अभ्यर्थियों के लिए सरकार 8000 बसों का इंतजाम कर रही है। इसके लिए हरियाणा के परिवहन विभाग को निर्देश जारी किए जा चुके है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए स्टेज कैरिज स्कीम के तहत चलने वाली बसों के अलावा स्कूलों और कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया जा सकता है। अभ्यर्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल विज भी पूरी नजर बनाए हुए हैं।

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था

EXAM
EXAM

किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने और रात्रि ठहराव के दौरान दिक्कत ना हो, इसको लेकर व्यवस्थाएं की जा रही है। धर्मशाला संचालकों और सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है, ताकि आगंतुक परीक्षार्थियों को ठहरने की कोई परेशानी ना हो। परीक्षा केंद्र पर दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हील चेयर उपलब्ध करवाने के लिए रैडक्रॉस से मदद ली जा रही है।

हो सकता है किराया माफ

CM NAYAB SAINI
CM NAYAB SAINI

पूर्व की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का किराया माफ कर सकते हैं। फिलहाल अधिकारी परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के लिए लगातार मंथन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u