हरियाणा में पुलिस समेत ग्रुप C की 8,653 पदों की भर्तियां रद्द, नोटिफिकेशन जारी

चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं को झटका लगा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप सी के 8,653 पदों पर होने वाली भर्ती को रद्द कर दिया है। इस बारे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भर्ती विज्ञापन वापस लेने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

हरियाणा सरकार के 16 मई के आदेश के अनुसार, ये भर्ती विज्ञापन वापस लिए गए हैं और CET-2025 के परीक्षा के बाद इन पदों के लिए नया विज्ञापन जारी किया जाएगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि रद्द की गई भर्तियों के लिए पहले से पात्र माने गए उम्मीदवारों को नए विज्ञापन में भी पात्र माना जाएगा। वहीं, ग्रुप C के 133 पदों की भर्ती जारी रहेगी।

भर्ती रद्द होने का कारण

करीब 8,653 पदों की भर्तियां विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 2024 में निकाली गई थीं। इस पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए और यह मामला विवादों में आ गया। इसी कारण सरकार ने ये भर्तियां रद्द करने का निर्णय लिया है।

यह रखी शर्त

आयोग ने एक शर्त लगाते हुए लिखा है कि रद्द की जाने वाली रिक्तियों को इस शर्त के साथ वापस ले लिया है कि जो उम्मीदवार पहले से जारी विज्ञापनों के अनुसार पात्र थे, उन्हें दोबारा विज्ञापित पदों के लिए पात्र माना जाएगा।

यह भर्तियां की कई रद्द

हरियाणा सरकार ने जिन भर्तियों का विज्ञापन वापस लिया है उनमें हरियाणा पुलिस सिपाही की 5600 पदों की भर्ती प्रमुख है। इसके अलावा माउंटेड आर्म्ड पुलिस सिपाही के 66 पदों की भर्ती भी शामिल है। ग्रुप सी के फॉरेस्ट के 65, ड्राफ्टमैन सिविल के 367, नेटवर्क असिस्टेंट के 16, आॅटो डीजल मैकेनिक के 319, फिटर/एक्सप्रेस के 180, ड्राफ्टमैन इलेक्ट्रिकल के 08, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल के 04, असिस्टेंट आर्कियोलॉजिस्ट के 10, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 24, स्टेनोग्राफर के 1075, स्टेनोग्राफर इंग्लिश के 517, स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी के 246 और असिस्टेंट ड्राफ्टमैन सिविल के 156 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u