Editor@political play India

गुड़गांव में एक सरकारी यूनिवर्सिटी के vice-chancellor की विदाई पार्टी , पार्टी में बताया कि अगले. Vc  से  बुराई मत बताना, पैसे एकत्रित करने का भी लगा आरोप !

हरियाणा में सरकार अब nayabsaini के नेतृत्व में बनी, बस पुराने नेताओं के साथ साथ सिफारिशी पद पर लगे पदाधिकारी भी ठिकाने लगने शुरू हो गए, इसी कड़ी में गुड़गांव या कहें gurugram यूनिवर्सिटी के vice-chancellor की भी अखिर कार विदाई पार्टी हो ही गई, इससे पहले इन महोदय ने अपनी दोबारा बहाली के लिए बड़े प्रयास किए ,पर बात नहीं बनी, उन्होंने पहले शिक्षा मंत्री महिपाल dhandha से मुलाकात की

उसके बाद इन्होंने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की,

पर बात सिरे न लगने पर विदाई पार्टी करने का फैसला लिया, उस पार्टी का एक वीडियो आया जिसमें ये दिखाई और सुनायी पड़ रहा है कि vice-chancellor सर की अच्छी बातें ही आगे करनी है, और भी बहुत कुछ है, आप खुद सुन सकते है

विदाई पार्टी का viral वीडियो

कहने वाले तो कहते है 4000 रुपये प्रत्येक स्टाफ से मांगे गए, और 90 प्रतिशत स्टाफ ने दिए भी
एक स्टाफ़ के सदस्य ने नाम न प्रकशित करने की शर्त पर बताया कि इस यूनिवर्सिटी में जितने भी विकास के कार्य हुए सभी में कमिशन भी तय था, खैर ये कितना सच कितना झूठ, ये तो जांच का विषय है, पर वहाँ पर कुछ कुछ तो गडबड है

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u