उकलाना हलके के अनेक गांवों में जयप्रकाश ने चलाया जनसम्पर्क अभियान
हिसार 22 मई: हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने उकलाना हलके के गांवों का दौरा किया। दोपहर बाद उन्होंने संडोल, श्यामसुख, किराड़ा, किरोड़ी, बालक, खेदड़, इस्सरहेड़ी, भैणी बादशापुर, नयागांव, दौलतपुर, किनाला, फरीदपुर, फरीदपुर, पाबड़ा, कनोह, किरमारा, कुलेरी आदि गांवों में जनसभाओं को सम्बोधित किया। जनसम्पर्क अभियान के दौरान हर गांव में उनका जोरदार स्वागत हुआ तथा लोगों ने उनको फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। अनेक गांवों में जयप्रकाश को लड्डूओं से तोला गया।
चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए जयप्रकाश ने कहा कि उन्होंने सांसद रहते हुए पहले भी पूरे हिसार लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं और अब भी वे सांसद बनने पर रिकार्ड तोड़ कार्य करवाने का विश्वास दिलाते हैं। भाजपा के शासनकाल में कोई ऐसा वर्ग नहीं रहा, जिस पर लाठी-गोली ना बरसाई हो। किसानों ने जब अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन किया और 13 माह तक सड़कों पर रहे तो सरकार ने उनसे दुव्र्यवहार किया। आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसान शहीद हो गए। केन्द्र में बैठे मंत्री व प्रधानमंत्री ने किसानों को एकदम अनदेखा कर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों की मांग पर एमएसपी पर फसल खरीद तथा स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाएगी। भाजपा जात-पात का जहर घोलकर ओच्छी राजनीति करती है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा 36 बिरादरी को साथ लेकर उनके हितों के लिए कार्य किया है।
ओलम्पियन खिलाड़ी व राजस्थान की पूर्व मंत्री कृष्णा पूनिया ने जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए ग्रामीणों से कहा कि वोट देने से पहले एक बार सोच अवश्य लेना कि देश में किस कदर बेरोजगारी है। महंगाई आसमान को छू रही है, किसानों को फसल के पूरे भाव नहीं मिल रहे। कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो सड़कों पर उतरकर आंदोलन न कर रहा हो। हमारी खिलाड़ी बहनों के साथ दिल्ली में क्या सलूक किया सभी अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश को लाखों मतों से जिताकर संसद में भेजें, क्षेत्र की किसी भी मांग या समस्या के समाधान के लिए जरूरत पड़ी तो वे स्वयं जयप्रकाश से मिलने के लिए चलेंगी।
चुनावी जनसभाओं में लोकसभा हिसार आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ओब्जर्वर हरचरण सिंह गुलाटी, पूर्व विधायक व हिसार लोकसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश सेलवाल, आत्माराम सरपंच अग्रोहा, लांधड़ी के सरपंच राजेश कुमार, पूर्व सरपंच विजय पूनिया, संजय जोहर, हनुमान जोहर, महाबीर चहल, अजय जोहर, बलजीत सिवाच, सीताराम, गोपीराम रेड्डू, नंगथला से पूर्व सरपंच देवीलाल गोदारा, रामस्वरूप पंवार, कामरेड जोगीराम, डॉक्टर वीरचंद, भजनलाल स्वामी, सरदार अजीत सिंह, सरदार हरदयाल सिंह, गोपाल, रामफल, राजू सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।