Lok Sabha Elections: हाई प्रोफाइल गुरदासपुर लोकसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. यहां सिर्फ BJP नेता ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं. इस बार BJP ने किसी अभिनेता की बजाय स्थानीय नेता दिनेश बब्बू को अपना उम्मीदवार बनाया है.
पूर्व सांसद और बॉलीवुड एक्टर की पत्नी ने मांगा था टिकट
इसके बाद टिकट के लिए पिछले कई महीनों से हाईकमान के संपर्क में रहीं दिवंगत अभिनेता और पूर्व सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना की उम्मीदें खत्म हो गई हैं और उन्होंने चुप्पी साध ली है. सूत्रों के मुताबिक, कविता आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं।
अगर आम आदमी पार्टी उन्हें गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाती है तो वह BJP छोड़ सकती हैं. हालांकि, AAP नेताओं के संपर्क में होने के बारे में न तो कविता खन्ना कुछ बोल रही हैं और न ही उनके समर्थक, लेकिन बताया जा रहा है कि कविता गुरदासपुर (Gurdaspur News) से चुनाव लड़ना चाहती थीं. उन्हें पूरी उम्मीद थी कि BJP आलाकमान उन्हें चुनाव में उतारेगा.
उपचुनाव लड़ चुके स्वर्ण सलारिया भी Congress के संपर्क में हैं।
वहीं, 2017 में यहां से BJP के टिकट पर लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके स्वर्ण सलारिया भी Congress के संपर्क में बताए जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि टिकट के लिए वह पिछले दो महीने से प्रदेश और दिल्ली में बड़े Congress नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस क्रम में वह कभी चंडीगढ़ तो कभी दिल्ली में डेरा डालते हैं।
सलारिया की प्रदेश Congress प्रभारी देवेन्द्र यादव से मुलाकात की फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। सलारिया पिछले पांच साल से लगातार लोकसभा क्षेत्र में हैं. सलारिया जनसेवा फाउंडेशन बनाकर इसमें पांच लाख लोगों को जोड़ा गया। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें दोबारा गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
बाबा रामदेव ने टिकट पाने के लिए आलाकमान से भी बात की
सलारिया खुद अपने कार्यक्रमों में कह रहे हैं कि इस बार वह चुनाव जरूर लड़ेंगे, चाहे वह किसी भी पार्टी से हों। बाबा रामदेव ने गुरदासपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपने करीबी सलारिया को टिकट दिलाने के लिए हाईकमान से संपर्क किया था।
अगर कविता और सलारिया BJP छोड़कर AAP और Congress में शामिल होती हैं और दोनों पार्टियां उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित करती हैं तो BJP नेता ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में होंगे.