Editor@political play India

वीआईपी रही हूँ – अब मुझे नीलाम कर दो , इससे पहले मैं ख़त्म हो जाऊँ

हरियाणा में आजकल सचिवालय में वीआईपी अफसरो की सेवा कर चुकी गाड़ियाँ ,अब सरकार से गुहार लगा रही है कि मुझे कम से कम नीलाम कर दो ,ताकि मैं किसी और के काम आ सकूँ I दरअसल हरियाणा के आईएएस अफसरो को घर से दफ़्तर के जाने और लाने के अलावा बाहर के टूर में इस्तेमाल होने के बाद इन गाड़ियो को कण्डम घोषित कर सचिवालय चंडीगढ़ के परिसर में खड़ा कर दिया है I

इन गाड़ियों के बारे में जायदातर लोगो का कहना है कि अधिकतर ये गाड़ियाँ अभी सड़को पर चल सकती है ,लेकिन अगर नीलाम हो तो , नीलाम होने से जहां सरकार को राजस्व प्राप्त होगा ,वहीं सचिवालय में पार्किंग के लिए जगह भी ख़ाली होगी I