वर्ष 2022 की तुलना में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में लगभग 12% तक दर्ज की गई कमी, आगे भी इस दिशा में एकजुटता से किए जाएंगे प्रयास-डीजीपी
– अब मामले की पुष्टि होने के बाद ही दर्ज होगा 498 ए का मुकदमा, निर्दोष लोगों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई जबकि दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

हरियाणा पुलिस द्वारा महिला विरोध अपराधों को रोकने के लिए किया जा रहे कार्यों के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं जिसके चलते प्रदेश में वर्ष -2023 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में 12% तक कमी दर्ज की गई है। इसी प्रकार डकैती संबंधी मामलों में वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में 30%, छीना झपटी संबंधी मामलों में 18.33%, गंभीर चोट संबंधी मामलों में 8% की गिरावट दर्ज की गई है।
हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि 498 ए में दर्ज शिकायत में सभी तथ्यों की जांच पड़ताल करने उपरांत ही होगा मुकदमा दर्ज, निर्दोष लोगों को नहीं किया जाएगा परेशान जबकि दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
बैठक में बताया गया कि हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस थानों में दर्ज 498 ए(दहेज ) के मुकदमों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब महिला की शिकायत दर्ज करवाने के उपरांत सभी तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए केवल असली आरोपी के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जांच के दौरान निर्दोष लोगों के नाम निकालते हुए उन पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा । इस मामले में असली दोषियों के खिलाफ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस निर्णय से निर्दोष लोगों को बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी।

Author: Political Play India



