Editor@political play India

Haryana सरकार का बड़ा कदम, Parivar Pehchan Patra (PPP) में दोबारा करेंगी ये काम

Haryana सरकार का बड़ा कदम, Parivar Pehchan Patra (PPP) में दोबारा करेंगी ये काम

Haryana सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए Parivar Pehchan Patra (PPP) जारी किया गया था। PPP जारी करने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न परिवारों की पहचान करना और उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ना था। Haryana सरकार ने 18 वर्ष तक के बच्चों की जन्मतिथि को परिवार पहचान पत्र में सत्यापित करने का निर्णय लिया है।

Haryana सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 18 साल तक के बच्चों की जन्मतिथि का सत्यापन PPP में किया जाएगा. इसके लिए राज्य के सभी 22 जिलों में ब्लॉक स्तर पर सामान्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी.

इसके अलावा राज्य सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक कस्बों और गांवों के अलावा शहरी इलाकों को भी अलग-अलग हिस्सों में बांटा जाएगा और हर जोन में जोनल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.

PPP ID के अपडेशन का काम काफी समय से किया जा रहा है. महाप्रबंधक नगर पालिका और नगर परिषद के दायरे के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले बच्चों की जन्मतिथि टैगिंग भी करेंगे। इसके अलावा प्रत्येक परिवार को PPP में शामिल अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र online upload करना अनिवार्य है।

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u