Haryana Day के राज्य स्तरीय उत्सव में होंगे समूह नृत्य और रागनी प्रतियोगिताएं, मिलेंगे लाखों के इनाम

HARYANA DAY.

Haryana Day के मौके पर प्रदेश की Nayab Saini Government की ओर से तीन दिवस राज्य स्तरीय हरियाण दिवस उत्सव का आयोजन किया जाएगा। Panchkula सेक्टर-5 के Yavanika Ground में एक से तीन नवंबर तक इस उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उत्सव का उद्घाटन Governor Aseem Kumar Ghosh द्वारा किया जाएगा। Haryana के CM Nayab Singh Saini  भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर राज्य के मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी, कलाकार तथा बड़ी संख्या में नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।

लाखों रुपए के पुरस्कारों वाली प्रतियोगिताएं

उत्सव के दौरान प्रदेशभर के महाविद्यालयों से प्रतिभागी छात्र-छात्राएं समूह नृत्य एवं रागनी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को लाखों रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार एक लाख का रहेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री विजेताओं को 3 नवम्बर को पुरस्कार देने पुनः पधारेंगे।

हरियाणा की विरासत का प्रदर्शन

HARYANA DAY

पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन में ही मंच के दूसरी ओर ‘विरासत प्रदर्शनी’ में हरियाणा की पारंपरिक संस्कृति, परिधान, कृषि उपकरण, लोक कला और हस्तशिल्प वस्तुएँ प्रदर्शित की जाएंगी। प्रदर्शनी का उद्देश्य नई पीढ़ी को राज्य की सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है।इस प्रदर्शनी में सैंकड़ों वर्षों पुरानी हरियाणवी संस्कृति के दर्शन कराए जाएंगे।

देसी व्यंजन और पगड़ी की खास स्टॉल

उत्सव स्थल पर हरियाणा के पारंपरिक देसी व्यंजनों की स्टॉलें लगाई जाएंगी, जहाँ आगंतुक हरियाणवी लोक व्यंजन के स्वाद का आनंद ले सकेंगे।देसी घी बूरा, बाजरे की रोटी,सरसों का साग,चटनी के अलावा अनेकों लोक व्यंजन होंगें। इसके साथ ही एक विशेष हरियाणवी पगड़ी (खण्डवा) स्टॉल भी लगाई जाएगी, जहाँ नागरिक स्वयं भी पगड़ी बंधवा सकेंगे।

लोक वाद्य यंत्रों से होगा स्वागत

HARYANA DAY

कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने वाले अतिथियों एवं नागरिकों का स्वागत बीन, नगाड़े, टुम्बे, ढोल और अन्य लोक वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनियों से किया जाएगा। पूरा परिसर लोक संस्कृति की अनूठी छटा बिखेरेगा। यह तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हरियाणा दिवस उत्सव हरियाणा की गौरवशाली परंपराओं, लोककला और संस्कृति को नई ऊर्जा के साथ प्रदर्शित करेगा तथा प्रदेशवासियों के लिए आनंद और गर्व का अवसर बनेगा ।

पक्ष-विपक्ष सब शामिल होंगे

बकौल मुख्यमंत्री ये समस्त हरियाणा का कार्यक्रम है। इसलिए कार्यक्रम का निमंत्रण सभी विधायकों व पक्ष-विपक्ष के लोगों को दिया जा रहा है।

कॉलेजों को किया गया है आमंत्रित

प्रदेश का कोई भी सरकारी/प्राइवेट कॉलेज इस आयोजन में भाग लेकर अपने छात्र  छात्राओं को गीत/रागनी/समूह नृत्य प्रतियोगिता में भेज सकता है। प्रतियोगिता में एक कॉलेज से एक ही टीम समूह नृत्य व गायन में ली जाएगी। यूथ फेस्टिवल के ही नियम इस प्रतियोगिता में लागू होंगे।

CM Naib Saini in Bihar : CM सैनी ने बिहार में बताए Digital India के फायदे, “भ्रष्टाचार पर अंकुश के साथ मिला पारदर्शिता को नया आयाम”

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u