Big relief to farmers : किसान हित में मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, करोड़ों की सब्सिडी की घोषणा

modi or farmer

Big relief to farmers :  किसानों के हित को ध्यान में रखकर उनके लिए लगातार कईं योजनाएं चला रही केंद्र की Modi Government ने देश भर के Farmers को एक और Big relief दी है। Union Cabinet ने Department of Fertilizers की ओर से दिए गए 2025-26 के फॉस्फोरस और पोटाश उर्वरकों की सब्सिडी की मांग को मंजूरी प्रदान कर दी है। मोदी कैबिनेट की बैठक में उर्वरक विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूर करते हुए करीब 38 हजार करोड़ रुपए की खाद सब्सिडी का ऐलान किया है।

PM Modi ने दी जानकारी

Prime Minister Narendra Modi ने Social Media X पर पोस्ट कर किसानों को उर्वरकों पर दी गई राहत के बारे में जानकारी साझा की है।

pm modi post on x

PM ने X पर पोस्ट कर कहा, ‘हम देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में हमारी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 2025-26 के Rabi Season के लिए फॉस्फोरस और पोटाश उर्वरकों पर सब्सिडी को मंजूरी दी है। इससे जहां अन्नदाताओं को किफायती दर पर उर्वरक उपलब्ध हो सकेंगे, वहीं उनकी कमाई भी बढ़ेगी।’

सस्ते दरों पर मिलेगी खाद

farmer.

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद 2025-26 के रबी सीजन के लिए करीब 37,952 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी, जो कि खरीफ सीजन 2025 की तुलना में करीब 736 करोड़ रुपये अधिक है। सरकार द्वारा डीएपी और एनपीकेएस जैसे उर्वरकों पर स्वीकृत दरों के अनुसार सब्सिडी दी जाएगी ताकि किसानों को ये उर्वरक सस्ती और सुगम दरों पर उपलब्ध हो सकें। सरकार देशभर में किसानों को 28 प्रकार के फॉस्फेटिक और पोटाशिक उर्वरक, जिनमें डीएपी भी शामिल है, सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराती है। यह सब्सिडी अप्रैल 2010 से लागू एनबीएस योजना के तहत दी जा रही है।

सरकार ने इसलिए लिया फैसला

farmer.

किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार किसानों किसानों को उर्वरक उचित कीमतों पर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में यूरिया, डीएपी, एमओपी और सल्फर जैसे कच्चे माल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बदलाव को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। स्वीकृत और अधिसूचित दरों के अनुसार उर्वरक कंपनियों को सब्सिडी दी जाएगी ताकि देशभर में किसानों को आवश्यक उर्वरक सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकें।

Roadways के Pass Holder Students को लेकर गब्बर का अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश, पढ़िए क्या बोले अनिल विज ?

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u