‘sure’ gift on Chhath Puja : ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने 24 घंटे में 50 लाख जारी कर निभाया पक्का घाट बनाने का वादा

anil vij

ऊर्जा मंत्री ने अंबाला सदर की नगर परिषद को जारी की राशि, इंदिरा पार्क के पास धोबीघाट के साथ बनेगा पक्का घाट, श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा

‘sure’ gift on Chhath Puja : Haryana के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री Anil Vij ने Chhath Puja पर Big gift दिया है। उन्होंने अपनी घोषणा के चौबीस घंटे के भीतर ही छठ पूजा हेतु पक्का तालाब/घाट बनाने के लिए 50 लाख रुपए Ambala Municipal Council को अपने स्वैच्छिक कोष से जारी कर दिए हैं। पक्का घाट इंदिरा पार्क के पास धोबीघाट के साथ बनेगा।

गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सोमवार शाम बब्याल के निकट टांगरी बांध पर छठ पूजा कार्यक्रम में लोगों की मांग पर पक्का घाट बनाने की घोषणा की थी जिसे उन्होंने चौबीस घंटे में ही पूरा कर दिया है।

anil vij

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद को निर्देश दिए हैं कि घाट को आधुनिक और बेहतर तरीके से बनाया जाए जिसे समाज के लोग छठ पूजा के लिए इस्तेमाल कर सकें। यह घाट बड़ा बनेगा जोकि लगभग 75 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा होगा। इसकी गहराई लगभग पांच फुट होगी और घाट में उतरने के लिए सीमेंट की सीढ़ियां बनाई जाएंगी। घाट के चारों ओर सुरक्षा हेतु स्टील की ग्रिल भी लगाई जाएगी। घाट की सुरक्षा के लिए चारों तरफ चार दिवारी के साथ-साथ आने व जाने के लिए दो अलग-अलग गेट लगाए जाएंगे। इसके अलावा, यहां पर अन्य व्यवस्थाएं भी होगी।

घाट के बनने से छठ पूजा उत्सव के लिए लोगों को परेशानी नहीं होगी और उन्हें कच्चे तालाब नहीं बनाने पड़ेंगे। पक्के घाट में त्यौहारी छठ उत्सव के दौरान पूजा-अर्चना कर सकेंगे तथा सूर्य को अर्घ्य देंगे। गौरतलब है कि अम्बाला छावनी में ऊर्जा मंत्री अनिल विज की वजह से पक्का घाट बन रहा है। इससे पहले लोग मिट्‌टी में गड्‌ढे कर अस्थाई तौर पर पानी इकट्‌ठा कर छठ त्यौहार मनाते थे। मगर अब उन्हें पक्का घाट मिलेगा जिससे उन्हें सुविधा होगी।

Haryana News : हरियाणा की तहसीलों में खत्म होगा कैश पेमेंट, शुरू होगा क्यूआर आधारित नागरिक फीडबैक सिस्टम

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u