Gurnam Singh Charuni News : प्रदर्शन के दौरान बातचीत करने पहुंचे DFSC को किसान नेता ने जड़ा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

Gurnam Singh Charuni News

Gurnam Singh Charuni News : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों के प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया। दअरसल, धान की खरीद को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के बैनर तले किसान कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर रहे थे। उसी दौरान DFSC अधिकारी राजेश कुमार किसानों से बातचीत करने के लिए पहुंचे। उसी समय किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इससे वहां पर बवाल हो गया। चढूनी का थप्पड़ मारते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने गुरनाम सिंह चढूनी और उनके साथ मौजूद अन्य किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

चढूनी ने DFSC को मारा थप्पड़

Gurnam Singh Charuni News

दरअसल, यह पूरी घटना कुरुक्षेत्र DC कार्यालय के बाहर की है। जहां गुरनाम सिंह चढूनी सरकार द्वारा एमएसपी पर धान खरीद में गड़बड़ी और किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान जब जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) राजेश कुमार ने चढूनी के पास जाकर बातचीत की तो इस बीच विवाद हो गया और चढूनी ने सरेआम DFSC को थप्पड़ मार दिया। इस बीच मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने फौरन चढूनी को काबू किया और हिरासत में ले लिया।

ट्राली से उतरे और सीधा जड़ा थप्पड़

गुरनाम सिंह चढूनी प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे। इस दौरान वह ट्राली से उतरे और पुलिस अफसरों से घिरे डीएफएससी राजेश कुमर को अचानक थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस अफसर और कर्मचारी चढूनी के इरादों को भांप नहीं पाए।

पहले भी हो चुके हैं कईं विवाद

Gurnam Singh Charuni News

यह पहली बार नहीं है कि जब Gurnam Singh Charuni किसी विवाद में फंसे हों। चढूनी अक्सर ही विवादों में घिरे रहते हैं। फसलों की MSP पर खरीद को लेकर वह बीजेपी सरकार पर हमला बोलते नजर आते हैं। ज्ञात रहे कि गुरनाम सिंह चढूनी एक साल से ज्यादा चले किसान आंदोलन का हिस्सा भी रहे हैं और इस दौरान वह समय-समय पर सरकार को चेतावनी देने का काम करते रहे। वहीं पहले भी कई बार गुरनाम सिंह चढूनी को धरना प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया जा चुका है।

बिजली बिलों के भुगतान को लेकर अनिल विज की दो टूक, पढ़िए क्या बोल गए गब्बर ?

 

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u