IPS Puran Kumar suicide case : हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में चंडीगढ़ पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर अब सामने आ गई है। पुलिस की ओर से 21 पन्नों में यह एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि पूरन कुमार की पत्नी और हरियाणा सरकार में वरिष्ठ IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर पर सवाल उठा चुकी है। आप भी पढ़िए कि आखिर इस एफआईआर में क्या दर्ज किया गया है…?

इन अधिकारियों पर केस दर्ज
- शत्रुजीत कपूर, डीजीपी हरियाणा
- अमिताभ ढिल्लों, एडीजीपी
- संजय कुमार, एडीजीपी, 1997 बैच
- पंकज नैन, आईजीपी 2007 बैच
- कला रामचंद्रन, आईपीएस, 1994 बैच
- संदीप खिरवार, आईपीएस 1995 बैच
- सिबाश कविराज, आईपीएस 1999 बैच
- मनोज यादव, पूर्व डीजीपी, आईपीएस 1988 बैच
- पीके अग्रवाल, पूर्व डीजीपी, आईपीएस 1988 बैच
- टीवीएसएन प्रसाद, आईएएस 1988 बैच
- नरेंद्र बिजारणिया, एसपी रोहतक
- राजीव अरोड़ा, पूर्व एसीएस
- कुलिवंदर सिंह, आईजी मधुवन
- माटा रवि किरन, एडीजीपी, करनाल रेंज
Author: Political Play India
Post Views: 46





