IPS Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के DGP और SP समेत 13 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज

ips-y-puran-kumar-FILE PIC

IPS Puran Kumar Suicide Case :  हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में बड़ा एक्शन हुआ है। चंडीगढ़ पुलिस ने वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में हरियाणा के DGP और रोहतक एसपी समेत 13 पुलिस अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। दरअसल, पुलिस ने आईपीएस अधिकारी की पत्नी की शिकायत पर हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी समेत करीब 13 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

वाई पूरन कुमार ने अपने 8 पेज के सुसाइड नोट में इन अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना, जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था कि उन्हें लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे वे पूरी तरह से टूट गए और यह दुखद कदम उठाने के लिए मजबूर हुए। सूत्रों का कहना है कि हरियाणा पुलिस के अधिकारी वाई पूरण कुमार ने एक ‘अंतिम नोट’ छोड़ा है, जिसमें राज्य के ‘‘वरिष्ठ अधिकारियों’’ के नाम हैं।

वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी। चंडीगढ़ पुलिस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘अंतिम नोट में उल्लिखित आरोपियों के खिलाफ अत्याचार रोकथाम अधिनियम की धारा 108 आरडब्ल्यू 3(5) (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 3(1)(आर) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है।’

बता दें कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 2001 बैच के अधिकारी वाई पूरण कुमार (52) यहां सेक्टर 11 स्थित अपने घर में बेसमेंट के एक कमरे में मृत पाए गए थे। उन्हें गोली लगी हुई थी। चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टीम गठित की है, जो सुसाइड नोट, डिजिटल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है।

IPS Puran Kumar Suicide Case :  IPS सुसाइड केस में ट्विस्ट, पोस्टमार्टम से पहले IAS पत्नी ने DGP और रोहतक SP के खिलाफ दी शिकायत

 

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u