IPS Puran Kumar Suicide Case :  IPS सुसाइड केस में ट्विस्ट, पोस्टमार्टम से पहले IAS पत्नी ने DGP और रोहतक SP के खिलाफ दी शिकायत

ADGP SUICIDE CASE

IPS Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड केस में उनकी पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार ने हरियाणा DGP और रोहतक SP के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। 4 पन्नों की शिकायत में उन्होंने डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत सिंह कपूर और एसपी रोहतक नरेंद्र बिजारणिया पर उनके पति के उत्पीड़न, जाति-आधारित भेदभाव और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शिकायत में उनके पति की मौत से ठीक पहले डीजीपी शत्रुजीत कपूर के कहने पर उनके खिलाफ रोहतक में झूठा मामला (FIR-नंबर 0319/2025) दर्ज किया गया था, जो एक सोची-समझी साजिश थी।

ips-y-puran-kumar-FILE PIC

इसी कारण उनके पति ने अत्यधिक निराशा में आत्महत्या कर ली। IAS अमनीत पी. कुमार ने शिकायत में दावा किया है कि उनके पति को SC/ST समुदाय से होने के कारण जाति-आधारित गालियां दी गईं और उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित भी किया गया।

सीएम के साथ जापान दौरे पर थी पत्नी

बता दें कि हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने मंगलवार दोपहर चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के समय उनकी पत्नी सीएम नायब सिंह सैनी के साथ जापान के दौरे पर थी। बुधवार को उनकी पत्नी IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार बुधवार को जापान से यहां लौट आईं, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

ias-officer-amneet-p-kumar

बताते चले कि IPS ऑफिसर वाई. पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार IAS अधिकारी हैं, वो इस समय हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव पद पर कार्यरत हैं। वाई. पूरन कुमार (52) 2001 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी थे और वह मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे।

शराब कारोबारी ने की थी शिकायत

बता दें कि वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार पर रोहतक के शराब कारोबारी ने रिश्वत के लिए धमकाने और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शराब कारोबारी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि सुशील ने उनसे ढाई लाख रुपये मंथली रिश्वत मांगी। ऑफिस में आकर धमकियां दीं और मानसिक-शारीरिक रूप से परेशान किया। शराब कारोबारी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील को गिरफ्तार भी किया गया है। रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि “सुशील कुमार ने पूछताछ में वाई पूरन कुमार का नाम लिया। सुशील पिछले पांच साल से पूरन कुमार के साथ था, हालांकि उसकी ड्यूटी नारनौल में थी। शराब कारोबारी ने पुलिस को एक ऑडियो क्लिप भी सौंपी, जिसमें सुशील रिश्वत मांगने की बात रिकॉर्ड है। 6 अक्टूबर को अर्बन एस्टेट थाने में सुशील के खिलाफ केस दर्ज हुआ और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।”

आज होगा पोस्टमार्टम

बुधवार यानि 8 अक्टूबर को वाई पूरन कुमार का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। अमनीत पी कुमार अपने जापान दौरे को बीच में छोड़कर बुधवार को वापस चंडीगढ़ लौट आई थी। वे पति की डेड बॉडी को देखने के लिए बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 16 के अस्पताल के शवगृह में पहुंची थी। आज यानि 9 अक्टूबर को पूरन कुमार की बड़ी बेटी के अमेरिका से लौटने के बाद उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी समेत कई बड़े आईएएस और आईपीएस अफसर भी अमनीत पी. कुमार से मिलने के लिए पहुंचे थे।

ias-officer-amneet-p-kumar-filed-police-complaint-against-haryana-dgp-1

ias-officer-amneet-p-kumar-filed-police-complaint-against-haryana-dgp-2

ias-officer-amneet-p-kumar-filed-police-complaint-against-haryana-dgp-3

ias-officer-amneet-p-kumar-filed-police-complaint-against-haryana-dgp-4

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u