Sapna Chaudhary Show Incident : सपना के शो में अफरा-तफरी… डांसर की परफॉर्मेंस के दौरान डोम गिरा, बाल-बाल बची सपना की जान !

sapna choudhary.

चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय दशहरा मेले के दौरान Sapna Chaudhary की परफॉर्मेंस में गिरा डोमभीड़ के दबाव से टूटा स्ट्रक्चर. कोई हताहत नहीं, कार्यक्रम रद्द

Chittorgarh : 29 सितंबर की देर रात करीब 12 बजे Rajasthan के चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ा हादसा होते-होते बचा… जिले के निंबाहेड़ा में राष्ट्रीय दशहरा मेले के 8वें दिन सोमवार हरियाणवी डांसर Sapna Chaudhary का डांस परफॉर्मेंस चल रहा था कि तभी मेले के मुख्य मंच के सामने बने डोम का बड़ा हिस्सा गिर गया, जिसके नीचे हजारों दर्शक बैठे थे. Sapna का परफॉर्मेंस देखने के लिए सैकड़ों युवा डोम के पाइपों पर चढ़े हुए थे जिससे स्ट्रक्चर पर अतिरिक्त दबाव पड़ा और वो धड़ाम से गिर पड़ा.

हादसे में कोई हताहत नहीं

Sapna Chaudhary Show Incident.

अधिकारियों ने दावा किया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन कार्यक्रम तुरंत रद्द कर दिया गया… SDM Vikas Pancholi ने बताया कि निंबाहेड़ा नगर परिषद द्वारा आयोजित मेले में सपना चौधरी का शो आम दिनों से ज्यादा भीड़ खींच रहा था. तीन डोम बनाए गए थे लेकिन रात 11 बजे शुरू हुए शो के कुछ देर बाद ही सामने वाले डोम का बायां हिस्सा ढह गया. डोम जमीन से 3 फीट ऊपर था इसलिए उसके गिरते ही लोग दूर हो गए. डोम पर चढ़े युवा और साइड में लटके लोग भी सुरक्षित बच निकले.

हादसे की विस्तृत जानकारी

Sapna Chaudhary Show Incident.

  • वजह – ज्यादा भीड़ के दबाव से स्ट्रक्चर कमजोर हो गया… युवा पाइपों पर चढ़े जिससे असंतुलन हुआ.
  • समय – रात 11:45 बजे… Sapna के 15 मिनट के शो के दौरान गिरा डोम.
  • बचाव – कार्यक्रम रोक कर तुकंत Sapna को स्टेज से उतारा गया और लोगों को शांतिपूर्वक बाहर निकलने की अपील की गई.
  • डोम की मरम्मत – डोम ठीक करने का काम रात में शुरू… मंगलवार को मेले के सभी कार्यक्रम होंगे.
क्या है मेले का महत्व?

Sapna Chaudhary Show Incident.

राष्ट्रीय दशहरा मेला चित्तौड़गढ़ का प्रमुख सांस्कृतिक आयोजन है जो दशहरा तक चरम पर पहुंचता है… Sapna Chaudhary जैसे कलाकारों के शो से भीड़ बढ़ती है, लेकिन सुरक्षा मानकों का पालन जरूरी है. SDM ने कहा, “हादसे में चोट न लगना सौभाग्य है. भविष्य में स्ट्रक्चर चेक अनिवार्य रहेगा.”

हरियाणवी लुक में Sapna Choudhary ने ढाया कहर, तीज पर हरे रंग में रंगी सपना

 

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u