CM Yogi Death Threat: महाराष्ट्र के बीड में CM योगी को सरेआम जान से मारने की धमकी, वीडियो हुआ वायरल

सीएम योगी

CM Yogi receives public death threat

CM Yogi Death Threat:  महाराष्ट्र के बीड़ जिले से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी सरेआम एक सभा के दौरान दी गई है। इस दौरान स्टेज पर मौजूद लोगों ने ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर के साथ योगी को अपशब्द कहते हुए चेतावनी दी कि ‘हिम्मत है तो इधर आओ, गाड़ देंगे उसको।’ इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। फिलहाल बीड पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दरअसल, घटना बीड के एक स्थानीय सभागार में हुई, जहां एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित था। स्टेज पर खड़े एक वक्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘टकला’ कहकर संबोधित किया और उनकी नीतियों पर हमला बोला। एक व्यक्ति ने माइक पर कहा, ‘योगी में अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र आए, हम इधर ही गाड़ देंगे उसको।’ इसके बैकग्राउंड में ‘I Love Mohammad’ के बड़े-बड़े पोस्टर लगे थे।

धमकी पर तालियां बजीं

मंच से सीएम योगी को धमकी देता मौलाना

बताया जा रहा है कि सभा में सैकड़ों लोग मौजूद थे और धमकी देने वाले बयान पर तालियां बजीं। यह घटना योगी की हालिया बयानबाजी से जुड़ी मानी जा रही है, जहां उन्होंने धार्मिक मुद्दों पर सख्त रुख अपनाया था। इस बीच बीड पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी कर कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा, ‘हमने मामले को गंभीरता से लिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस सभा के आयोजकों से पूछताछ कर रही है और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वालों को ट्रैक किया जा रहा है।

निसार शेख के रूप में हुई पहचान

धमकी देने वाले मौलवी की पहचान अशफाक निसार शेख के रूप में हुई है। इस मामले में अब तक माजलगांव पुलिस स्टेशन में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। हालांकि, मौलवी का यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पहले भी मिली थी धमकी

यह पहली बार नहीं है जब योगी को धमकी मिली हो। हाल ही में मुंबई में एक महिला को गिरफ्तार किया गया था, जिसने योगी को बाबा सिद्दीकी की तरह मारने की धमकी दी थी।

क्या है आई लव मोहम्मद कैंपेन ?

देशभर में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर मुस्लिम संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जुमे की नमाज के बाद आज मस्जिदों के बाहर कई जगहों पर प्रदर्शन किए गए। इसी क्रम में बीड में भी मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया गया। मुस्लिम संगठनों संगठनों का कहना है कि कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई गलत है। उनका आरोप है कि इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ा है और निर्दोष नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन हुआ है। फिलहाल सीएम योगी को धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस क्या एक्शन लेती है यह देखने वाली बात होगी।

गांधीनगर में कल ही हुई हिंसा

आई लव मोहम्मद के नाम पर बृहस्पतिवार को ही गुजरात के गांधीनगर में गदर मचा। आग लगी, पत्थर चले, दुकानें तोड़ दी गईं, गाड़ियां जला दी गईं। मुसलमानों की भीड़ ने पथराव के साथ दुकानों में आग लगा दी। इससे हिंदू पक्ष भी आग बबूला हो गया और पथराव करने लगा। इसके बाद हिंसा भड़क उठी और पूरे इलाके में तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। बवाल को रुकवाने की कोशिश की। गांधीनगर पुलिस ने 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हिंसा वाले इलाके को पुलिस ने छावनी में तबल कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u