हरियाणा में दुर्गा अष्टमी के लिए बदला स्कूलों का समय, आदेश जारी

स्कूल टाइम बदला.

School Time Change : हरियाणा में दुर्गा अष्टमी के दिन स्कूलों के टाइम में बदलाव किया गया है। इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। इसके तहत 30 सितंबर (मंगलवार) दुर्गा अष्टमी के दिन सभी राजकीय विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक रहेगा।

डबल शिफ्ट वाले विद्यालयों में पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। वहीं, दूसरी शिफ्ट के समय अन्य दिनों के सामान रहेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

बता दें कि शारदीय नवरात्र इस बार सोमवार यानि 23 सितंबर से शुरू हुए है, जो 1 अक्टूबर यानि दुर्गा नवमी तक चलेंगे। 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी मनाई जाएगी। दो अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा।

school time

इस कारण लिया फैसला

विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया नवरात्र चल रहे है। दुर्गा अष्टमी पर घरों में सुबह को कंजक पूजन कराया जाता है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। यह आदेश केवल दुर्गा अष्टमी के लिए ही है। इसके बाद स्कूल पूर्व की तरह ही खुलेंगे।

छात्र-अध्यापकों को मिलेगी राहत

वर्तमान में सरकारी स्कूलों में सुबह आठ से दोपहर ढाई बजे तक का टाइम शेड्यूल है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, दुर्गा अष्टमी के दिन स्कूलों में करीब दो घंटे की राहत दी गई है, ताकि सभी सुबह की पूजा और कंजक पूजन कर सके।

डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का बदलाव

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में डबल शिफ्ट वाले विद्यालयों के लिए भी सूचना जारी की गई है। आदेश के मुताबिक, पहली शिफ्ट का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय अन्य दिनों की भांति समान रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u