Rahul Gandhi : देश की सियासत में हलचल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बीते रात अचानक गुरुग्राम पहुंच गए। बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी यह सरप्राइज विज़िट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।
राहुल गांधी ने गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-4 स्थित मशहूर गैलेरिया मार्केट के एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट में डिनर किया। उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की, बातचीत की और कई लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी यहां काफी देर तक रुके और पूरे माहौल को सहजता से एंजॉय किया।
राजनीतिक मायने-
राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय पर हुआ है जब हरियाणा में कांग्रेस संगठन को लेकर अहम बदलाव की चर्चा जोरों पर है। दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें तेज हैं। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास नेता विधायक दल की जिम्मेदारी बनी रह सकती है। ऐसे में राहुल गांधी की यह ‘कैजुअल विजिट’ दरअसल, गहरी सियासी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।
क्या है खास गैलेरिया मार्केट में?
गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाकों में शुमार गैलेरिया मार्केट, डीएलएफ द्वारा विकसित की गई थी। यहां देश-विदेश के जायकों से भरपूर रेस्टोरेंट, कैफे और फैशन स्टोर्स मौजूद हैं। “ईट, शॉप, एंजॉय एंड रिपीट” इस मार्केट का स्लोगन है और यह गुरुग्राम की नाइटलाइफ का भी हॉटस्पॉट है।

Author: Political Play India



