Anil Vij News : हरियाणा की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले प्रदेश के दबंग मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से सूबे की राजनीति में हलचल तेज कर दी है। कुछ दिन पहले अंबाला कैंट में समानांतर भाजपा चलाए जाने संबंधी पोस्ट के बाद अब एक बार फिर से अनिल विज की ओर से अपने सोशल मीडिया X के एकाउंट में बायो में परिवर्तन किए जाने से दिन भर राजनीतिक गलियारों के साथ आम जनता के बीच भी उनकी ही चर्चा रही। इतना ही नहीं अनिल विज की ओर से अपने बायो में किए गए बदलाव के बाद तो कई लोग आने वाले दिनों में हरियाणा की राजनीति में कोई बड़ा खेल होने का भी इशारा करने लगे। दअसरल, विज के X एकाउंट पर अब उनके नाम अनिल विज के बाद अंबाला कैंट हरियाणा लिखा आ रहा है, जबकि इससे पहले उनके नाम के आगे मिनिस्टर हरियाणा इंडिया लिखा हुआ था। इन सबके बीच अनिल विज ने खुद आगे आकर इस बदलाव की वजह बताई।
विज ने खुद बताया कारण
X प्रोफाइल से मिनिस्टर शब्द हटाने के बाद अनिल विज ने कहा कि मेरी किसी से नाराजगी नहीं है, नाराजगी वाला तो मेरा वो.. खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं लोग अनिल विज से जुड़ें या जो कंटेंट मैं डालता हूं उसको पसन्द करने वाले जुड़ें। साधारण सी बात है मेरी जो व्यूअरशिप है उसमें मैं चाहता हूं, लोग मुझसे जुड़ें। इसलिए मैंने ये पद सोशल मीडिया से हटाए हैं। वहीं मंत्री विज की पुरानी पोस्ट समानांतर सरकार के आरोप को लेकर इस बदलाव को जोड़कर देखा जा रहा था, इस पर विज बोले कि इससे जोड़कर नहीं देखना चाहिए। चर्चाओं को लेकर विज ने कहा ‘‘यह बेमतलब की चर्चा है और मैं चाहता हूं कि मेरे कंटेंट से ही मेरे फोलोवर्स बनें। इसलिए मैं कोई भी टैग लगाए बगैर ही अपना एकाउंट चलाना चाहता हूं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं टवीटर व फेसबुक पर काफी समय से हूं और जब मैं कुछ भी नहीं था और तब भी मेरे फोलोवर्स थे। यदि कोई अनिल विज का फोलोवर्स बनना चाहें तो अनिल विज के नाम से बनें’’। अन्य सोशल मीडिया से मिनिस्टर शब्द हाटने के बारे में विज ने कहा कि ‘‘हां, मैंने कुछ सोशल मीडिया से हटा दिया है और अन्य से भी हटाउंगा’’।

Author: Political Play India



