Anil Vij Post on BJP : हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार के दबंग मंत्री Anil Vij की ओर से सोशल मीडिया X पर डाली गई एक पोस्ट से प्रदेश की राजनीति खासकर भाजपा में हंगामा खड़ा हो गया है। अनिल विज ने इस बार पोस्ट करके Congress या फिर किसी अन्य विपक्षी दल या विरोधी दल के नेता पर नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल खड़े किए हैं।
विज ने सोशल मीडिया X पर लिखा, “अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं जिनको ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है। कमेंट BOX में लिखें कि हम क्या करें। पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है।”
कमेंट की आई बाढ़
अपनी बेबाकी और तुरंत फैसला लेने के लिए प्रदेश की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले अनिल विज की इस पोस्ट के बाद उस पर कमेंट करने वालों की माने बाढ़ आ गई। एक यूजर ‘डॉ विशेष’ ने तंज कसते हुए लिखा कहा, “आप इनेलो ज्वाइन कर लो… आज कल सारा रिजेक्टेड सामान वहीं इकट्ठा कर रहे हैं”. ये कमेंट INLD पर कटाक्ष लगती है, जो हाल ही में BJP से नाराज नेताओं का अड्डा बन रही है…।
अनिल विज की पोस्ट के ‘मायने’
हरियाणा सरकार में श्रम मंत्री Anil Vij ने ये पोस्ट अंबाला छावनी में BJP के आंतरिक विवादों को लेकर साझा की है… हरियाणा में पार्टी के सबसे सीनियर नेताओं में से एक Vij के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पोस्ट के मुताबिक कुछ लोग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं और ऊपर के नेताओं का समर्थन मिलने से पार्टी को नुकसान हो रहा है। ये पोस्ट BJP के स्थानीय स्तर पर कलह को दर्शाती है। ऐसे में पार्टी का एक धड़ा Vij का समर्थन कर रहा है तो वहीं दूसरा धड़ा Vij की आलोचना कर रहा है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने यह पोस्ट उस समय की है जब अंबाला कैंट से भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे आशीष तायल शुक्रवार को अंबाला के इंडस्ट्रियल एरिया की समस्या को लेकर सीएम नायब सैनी से मिले थे।
मंत्री Anil Vij ने X पर पोस्ट किया…अंबाला में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे, कमेंट्स की आई बाढ़…एक यूजर ने लिखा इनेलो ज्वाइन कर लो
Anil Vij Post on BJP : हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार के दबंग मंत्री Anil Vij की ओर से सोशल मीडिया X पर डाली गई एक पोस्ट से प्रदेश की राजनीति खासकर भाजपा में हंगामा खड़ा हो गया है। अनिल विज ने इस बार पोस्ट करके Congress या फिर किसी अन्य विपक्षी दल या विरोधी दल के नेता पर नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल खड़े किए हैं।
विज ने सोशल मीडिया X पर लिखा, “अंबाला छावनी में कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं जिनको ऊपर वालों का आशीर्वाद भी प्राप्त है। कमेंट BOX में लिखें कि हम क्या करें। पार्टी का बहुत नुकसान हो रहा है।”
कमेंट की आई बाढ़
अपनी बेबाकी और तुरंत फैसला लेने के लिए प्रदेश की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले अनिल विज की इस पोस्ट के बाद उस पर कमेंट करने वालों की माने बाढ़ आ गई। एक यूजर ‘डॉ विशेष’ ने तंज कसते हुए लिखा कहा, “आप इनेलो ज्वाइन कर लो… आज कल सारा रिजेक्टेड सामान वहीं इकट्ठा कर रहे हैं”. ये कमेंट INLD पर कटाक्ष लगती है, जो हाल ही में BJP से नाराज नेताओं का अड्डा बन रही है…।
अनिल विज की पोस्ट के ‘मायने’
हरियाणा सरकार में श्रम मंत्री Anil Vij ने ये पोस्ट अंबाला छावनी में BJP के आंतरिक विवादों को लेकर साझा की है… हरियाणा में पार्टी के सबसे सीनियर नेताओं में से एक Vij के इस पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. पोस्ट के मुताबिक कुछ लोग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं और ऊपर के नेताओं का समर्थन मिलने से पार्टी को नुकसान हो रहा है। ये पोस्ट BJP के स्थानीय स्तर पर कलह को दर्शाती है। ऐसे में पार्टी का एक धड़ा Vij का समर्थन कर रहा है तो वहीं दूसरा धड़ा Vij की आलोचना कर रहा है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने यह पोस्ट उस समय की है जब अंबाला कैंट से भाजपा के कोषाध्यक्ष रहे आशीष तायल शुक्रवार को अंबाला के इंडस्ट्रियल एरिया की समस्या को लेकर सीएम नायब सैनी से मिले थे।
Author: Political Play India
यह भी पढ़ें
Haryana Day Special : ‘हरि’ की भूमि हरियाणा के ‘नायाब’ हरियाणा बनने का सफर !
Nodal officers removed from hospitals : सरकारी अस्पतालों में तैनात सिविल सर्जन को मिली एक और जिम्मेदारी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जारी किए निर्देश
Haryana Police : अपराध ट्रैकिंग सिस्टम में हरियाणा बना मिसाल, कायम रखी टॉप नेशनल रैंकिंग
Railway News : अब सड़कों की तरह से हरियाणा में फोरलेन होगा रेलवे ट्रैक ! यात्रियों को मिलेगा फायदा
टॉप स्टोरीज
Haryana Day Special : ‘हरि’ की भूमि हरियाणा के ‘नायाब’ हरियाणा बनने का सफर !
Haryana Day Special : ‘हरि’ की भूमि हरियाणा के ‘नायाब’ हरियाणा बनने का सफर !
Nodal officers removed from hospitals : सरकारी अस्पतालों में तैनात सिविल सर्जन को मिली एक और जिम्मेदारी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जारी किए निर्देश
Haryana Police : अपराध ट्रैकिंग सिस्टम में हरियाणा बना मिसाल, कायम रखी टॉप नेशनल रैंकिंग