सुरजेवाला और अभय चौटाला को अनिल विज की दो टूक, जानिए क्या बोल गए गब्बर ?

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते कैबिनेट मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़ : इनेलो नेता अभय चौटाला की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी के डर से भाजपा के साथ समझौता करने के आरोप पर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसने किसके साथ समझौता किया, किसको हराया, कौन किसके साथ था, अब इन बातों का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि दुनिया चमत्कार को नमस्कार करती है।

भाजपा अपने दम पर जीती

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा लगातार तीसरी बार हरियाणा में अपने दम पर जीती है। उन्होंने बताया कि मैनें पूरे चुनाव के दौरान एग्जिट पोल के विपरीत डंके की चोट पर कहा था कि इस बार भाजपा तीसरी बार बिना किसी सहयोग के अपनी सरकार बनाएगी। हमें इन बातों का आंकलन था क्योंकि सरकार के कामों की जनता में पूरी चर्चा थी। विज ने बताया कि वे पिछली सरकार के कार्यकाल में अम्बाला में जनता कैंप लगाते थे और उसमें पांच से छह हजार लोग उम्मीदें लेकर स्वयं आते थे। हर सप्ताह यदि छह-छह हजार लोग आते थे तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पांच साल में कितने लोग आए होंगे। उन्होंने कहा कि जनता कैंप में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें संतुष्ट करके भेजते थे। इससे आंकलन लगाया जा सकता है कि लोग भारतीय जनता पार्टी को कितना चाहते हैं।

इन्होंने कांग्रेस का बंटाधार कर दिया

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान कि मुख्यमंत्री ऐसे ड्राइवर हैं जिन्हें न स्टेयरिंग पकड़ना और न ही गियर लगाना आता है, के संबंध में पलटवार करते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘यह तो जांच का विषय है कि सुरजेवाला जी ने किसी मोटर ड्राइविंग स्कूल से ड्राइविंग टेस्ट पास किया है या नहीं, यह पता लगाना पड़ेगा कि इन्हें खुद भी चलाना आता है या नहीं’’। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘सूरजेवाला जी दूसरों की बात करते हैं, मगर पहले ये खुद भी तो देखे इन्होंने कांग्रेस का बंटाधार कर दिया। इनका पैर एक्सलेटर पर नहीं, स्थाई तौर पर ब्रेक पर लगा है। इसीलिए यह पिछले तीन चुनावों में सत्ता से बाहर हैं। हमें पता है कि हमने अब एक्सेलेटर, ब्रेक व कब क्लच दबाना है और यह हमारे मुख्यमंत्री जी को मालूम है। यही वजह है कि वह अच्छे ढंग से सरकार को चला रहे हैं’’।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u