हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट, सभी फील्ड अधिकारियों की छुटि्टयां रद्द

haryana-employees-leave-cancel

चंडीगढ़ : हरियाणा में भारी बारिश के अलर्ट के चलते सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई है। हरियाणा में पांच सितंबर तक सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी आदेश में सभी अधिकारियों को मुख्यालय में ही रहने के आदेश दिए गए हैं। सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान मुख्य सचिव या गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की मंजूरी के बिना किसी भी अधिकारी को छुट्टी नही दी जाएगी।

leave cancel

इस विभाग की पहले हो चुकी छुट्टियां रद्द

बारिश से प्रदेश में बिगड़ रहे हालातों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पहले ही जन-स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां पहले ही रद्द कर रखी हैं। इसे लेकर विभाग के कमिश्नर मोहम्मद साइन आदेश भी जारी कर चुके हैं। इसके अलावा शहरों और गांवों में तैनात पंप ऑपरेटरों को भी हिदायत दी गई है कि वह पंप ऑफिस को छोड़कर कहीं न जाएं। उनके स्टेशन छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।

सीएम रद्द कर चुके विदेश दौरा

बारिश से लगातार बिगड़ रहे हालात को देखते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी अपना विदेश दौरा रद्द कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने दो से पांच सितंबर तक यूएई के दौरे पर जाना था। उन्होंने दुबई में कई कारोबारियों के साथ बैठक करनी थी।

पंचकूला में 3 ब्लॉक के स्कूलों की छुट्‌टी

लगातार हो रही बारिश के चलते पंचकूला के तीन ब्लॉक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इनमें मोरनी ब्लॉक के सभी स्कूलों के साथ बरवाला ब्लॉक का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बरवाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पारवाला, पिंजौर ब्लॉक का राजकीय प्राथमिक स्कूल प्रेमपुरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भोरियां और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बाड़गोदाम शामिल हैं।

उफान पर पहुंची नदियां

लगातार हो रही बारिश के चलते हरियाणा से गुजरने वाली नदियां भी उफान पर है। प्रशासन की ओर से लोगों को नदी और नालों के किनारे नही जाने की अपील की गई है। साथ ही अनवाश्यक नहीं होने पर घर से भी बाहर नहीं निकलने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u