CET नॉर्मलइजेशन फार्मूले पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, रिजल्ट में देरी होने की आशंका !

अंबाला में बन रहे देश की आजादी की पहली लड़ाई के शहीद स्मारक स्थल पर रुद्राक्ष का पौधा रोपित करते अनिल विज

Haryana CET 2025 : हरियाणा में ग्रुप-सी के लिए हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) दे चुके परीक्षार्थियों को अपना परिणाम जानने के लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा के बाद रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन फार्मूला लागू होने का मामला अब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए लिस्टेड करते हुए सुनवाई के लिए 2 सितंबर की तारीख तय की है।

जानकारी के मुताबिक रोहतक के रहने वाले पवन कुमार ने हाईकोर्ट में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के इस फैसले के खिलाफ रिट दायर की है। यह मामला लाखों युवाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए कोर्ट में यह याचिका अर्जेंट केटेगरी में सुनने के लिए दायर की गई है। ऐसे में हाईकोर्ट में मामला पहुंचने की वजह से अब रिजल्ट में देरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। जबकि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दावा किया था कि अगस्त के आखिरी तक आयोग ग्रुप सी के लिए हुए सीईटी के एग्जाम का रिजल्ट जारी कर देंगे। इससे पहले आयोग की ओर से एग्जाम की आंसर की जारी की जा चुकी है।

करेक्शन पोर्टल खोलने की  तैयारी
करीब 20 दिन पहले हरियाणा में ग्रुप-C के पदों को भरने के लिए हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के बाद अब हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) जल्द करेक्शन पोर्टल खोलने जा रहा है। आयोग के चेयरमैन डॉ. हिम्मत सिंह ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने अभ्यर्थियों को अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट पहले से तैयार रखने की सलाह दी, ताकि पोर्टल खुलते ही उन्हें अपलोड कर परिणाम जारी करने की प्रक्रिया में देरी न हो।

नॉर्मलाइजेशन लागू करने की आयोग दे चुका जानकारी
इससे पहले आयोग चेयरमैन ने बताया कि इस बार परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू होगा। इससे चारों शिफ्टों में हुए पेपर की कठिनाई के आधार पर अंक बराबर किए जाएंगे। चेयरमैन ने इस प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों से कानूनी रूप से मान्य सुझाव भी मांगे हैं। साथ ही भरोसा दिलाया है कि नॉर्मलाइजेशन के बाद किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u