havoc of the tangari river : पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर हरियाणा में भी हो रहा है। पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण अंबाला की टांगरी नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। नदी का जलस्तर बढ़ने से टांगरी नदी के आस-पास के लोग परेशान हैं। लोग अपना सामान घर से निकालकर छतों पर या सुरक्षित जगहों पर रख रहे हैं, ताकि थोड़ी राहत मिल सके। हालात को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर आस-पास के कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। वहीं, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मौके का जायजा लेते हुए हर स्थिति से निपटने का आश्वासन दिया।
घरों से सामान ले जा रहे लोग

टांगरी नदी में आए अधिक पानी के चलते घरों से बाहर अपना सामान ले जाते लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखा। गुस्साए लोगों ने कहा कि, “उन्हें प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मदद नहीं मिल रही हैं। टांगरी में फिर पानी आ गया हैं। ऐसे मे अगर पानी और बढ़ जाता है तो हम कहां जाएंगे ?
खतरा देखते हुए मौके पर पहुंचे अनिल विज

टांगरी नदी में आज प्रात: जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था। प्रातः 30 हजार क्यूसिक पानी नदी में आया जिससे टांगरी नदी के अंदरूनी क्षेत्र में बसे लोगों को खतरा उत्पन्न हो सकता था। इसी को देखते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रात: टांगरी नदी के आसपास क्षेत्रों का मुआयना किया और जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए।
प्रशासन को किया अलर्ट

अनिल विज ने कहा कि पहाड़ों पर ज्यादा बारिश होने पर टांगरी नदी में पानी आता है। आज नदी में 30 हजार क्यूसिक से ज्यादा पानी आया है जोकि सामान्य से बहुत ज्यादा है। उन्होंने बताया कि बरसाती सीजन से पहले हमने टांगरी नदी को गहरा करने का काम काफी किया है, मगर कुछ अवरोध आने के कारण कार्य 25 प्रतिशत ही हो सका था, शेष कार्य बरसाती सीजन के बाद होगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 30 हजार क्यूसिक पानी सुरक्षित अम्बाला छावनी से निकल जाएगा, मगर फिर भी खतरे को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।
एनडीआरएफ की टीमें बुलाई
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला छावनी में सुरक्षा की दृष्टि से एनडीआरएफ बुला ली गई है जबकि किसी समस्या से निपटने के लिए कश्तियां भी मंगवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर टांगरी नदी के आसपास या कैचमेंट एरिया में है, उन्हें अपना आवश्यक सामान लेकर टांगरी नदी से बाहर आने को कहा जा रहा है।
तेजी से कार्य करने के निर्देश
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने प्रात: टांगरी नदी क्षेत्र का मुआयना करते हुए सिंचाई विभाग, पुलिस, नगर परिषद एवं अन्य विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी क्षेत्र में बसे लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग से नदी में आए पानी के स्तर और आने की जानकारी ली कि और कितना पानी दोपहर तक नदी में आएगा। उन्होंने जगाधरी रोड पर टांगरी नदी पुल पर खड़े होकर पानी के बहाव को देखा। इसके उपरांत मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट एसडीएम, पुलिस, सिंचाई विभाग व अन्य विभागों को दिशा-निर्देश दिए।
हर स्थिति से निपटने को तैयार
मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह का कहना हैं कि “अभी पानी बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद हैं। अभी नदी में लगभग तीस हजार क्यूसेक पानी आने की उम्मीद हैं, इसलिए लोगों को पहले ही कह दिया हैं कि सुरक्षित जगह पर सामान ले जाए। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और हम हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”
Author: Political Play India





