Weather havoc : पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश अभी तक जहां पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे मैदानी इलाकों में अपना कहर दिखा रही है। वहीं, अब हरियाणा में भी मौसम का कहर दिखाई देने लगा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और बादल फटने की घटनाओं के चलते हरियाणा से होकर गुजरने वाली नदियों के जल स्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एक और जहां यमुना नदी के जल स्तर में हो रही बढ़ोतरी के कारण देश की राजधानी दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, दूसरी अन्य नदियों में आ रहे ऊफान के चलते हरियाण के भी कईं हिस्सों में बाढ़ का साया छाया हुआ है।
दिखा बादल फटने जैसा मंजर

शुक्रवार की सुबह पंचकूला के मोरनी क्षेत्र के तहत आने वाले प्लासरा गांव में बादल फटने जैसा मंजर देखने को मिला। ग्रामीणों के अनुसार तेज गर्जना के साथ अचानक एक साथ भारी मात्रा में पानी गिरा, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अचानक आई बारिश से गांव की सड़कों, गलियों और खेतों में पानी भर गया और कई जगहों पर बड़ा नुकसान हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह का नजारा सामने आया, वह बिल्कुल बादल फटने जैसा था। लोगों को यह समझने में देर लगी कि आखिर हुआ क्या है। प्रशासन की टीम हालात का जायज़ा लेने और नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर भेजी गई है।
भारी बारिश के चलते कई जगह भूस्खलन की घटनाएं भी हुई है। लैंडस्लाइड के चलते मोरनी की कई सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
बहाव में बहा पुल का हिस्सा

लगातार हो रही बारिश से खटौली गांव में नदी पर बना पुल तेज़ बाढ़ और उफ़ान की भेंट चढ़ गया। पानी के दबाव से पुल का एक हिस्सा बह जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। प्रशासन ने एहतियातन पुल के आसपास बेरिकेटिंग कर दी है और लोगों को क्षतिग्रस्त पुल व नदी के नज़दीक जाने से मना किया गया है। पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है ताकि कोई भी व्यक्ति जोखिम लेकर नदी पार करने की कोशिश न करे। इस बीच पंचकूला से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी भी उफान पर है, जिससे निचले इलाकों में खतरा और बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
टांगरी नदी पर पहुंचे अनिल विज

पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते अंबाला की टांगरी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। यह 8 फीट के खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है। सिंचाई विभाग के अनुसार लगातार हो रही बारिश से जलस्तर और बढ़ने की संभावना है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और आसपास के डीएवी रिवर साइड सहित कई स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने टांगरी नदी के आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि नदी के किनारे बसी कॉलोनियों के लोगों को जरूरी सामान के साथ सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। साथ ही एनडीआरएफ को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। टांगरी बांध पर सिंचाई विभाग और पुलिस की टीमें तैनात हैं, जो लगातार जलस्तर पर नजर रख रही हैं।
Author: Political Play India





