Flood Disaster : वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा, अर्धकुमारी में भूस्खलन से 5 की मौत, यात्रा स्थगित, डोडा में बादल फटने से कईं घर बहे

Flood Disaster : जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में अर्धकुमारी के पास भूस्खलन हो गया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसे में 5 लोग मारे गए, जबकि कईं लोग घायल हो गए। घायलों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कटरा ले जाया गया है। हादसे के बाद वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है। इधर, जम्मू में तवी नदी पर बने पुल के पास सड़क घंस गई। हादसे में कई गाड़ियां गिर गईं। पुलिस रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। हादसे के तुरंत बाद श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। ट्रैक पर मौजूद श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर अलर्ट मोड पर है। भूस्खलन की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें ट्रैक पर फैला मलबा और चट्टानें साफ दिखाई दे रही हैं। बारिश के बीच सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को रस्सियों और बैरिकेडिंग की मदद से निकालते दिखे।

माता वैष्णो देवी यात्रा पर फिलहाल रोक

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। अर्धकुंवारी से भवन तक का मार्ग बंद कर दिया गया है। निचले ट्रैक से भी श्रद्धालुओं की आवाजाही सीमित कर दी गई है, जो श्रद्धालु यात्रा पर हैं, उन्हें सुरक्षित स्थलों पर ठहराया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा ठप है।

डोडा में बादल फटने से आई बाढ़

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इसमें 10 से 15 घर बह गए। डोडा में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। हालांकि ये मौतें किन इलाकों में हुईं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। जम्मू-कश्मीर में लगातार तीन दिन से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए हैं। जम्मू-श्रीनगर और बटोटे-किश्तवाड़ सहित कई नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें बंद हैं। कई जगह नेटवर्क न होने की वजह से लोग इंटरनेट और कॉल कॉलिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे।

स्कूलों में छुट्टी घोषित

खराब मौसम के चलते विभिन्न सुरक्षा बलों में कांस्टेबल पद के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही, प्रशासन ने जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 27 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने भी बुधवार को निर्धारित कक्षा 10 और 11 की परीक्षाओं को टालने की घोषणा की है। बीएसएफ ने जानकारी दी कि पलौरा कैंप, जम्मू में हो रही कांस्टेबल (जीडी) भर्ती परीक्षा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है और आज बुलाए गए अभ्यर्थी अब 3 सितंबर को शामिल हो सकेंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात स्थगित

डोडा में बादल फटने के कारण 10 से ज्यादा मकान तबाह हो गए हैं, जिससे स्थानीय निवासियों के बीच दहशत का माहौल है। रामबन जिले के चंदरकोट, केला मोड़ और बैटरी चश्मा में पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद आज सुबह एहतियात के तौर पर 250 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया। देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एकमात्र बारहमासी राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही जम्मू के उधमपुर और कश्मीर के काजीगुंड में रोक दी गई है। गादीगढ़ इलाके से सेना लोगों को लगातार रेस्क्यू कर रही है।

किश्तवाड़ में मची थी तबाही

इससे पहले 14 अगस्त 2025 को किश्तवाड़ जिले के चिशोटी गांव में बादल फटने से भयानक बाढ़ आई थी। इस घटना में कईं लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। मचैल माता यात्रा के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु प्रभावित हुए, जिसमें बसें, टेंट, लंगर और दुकानें बह गई थीं।

अलर्ट पर प्रशासन

उधमपुर में तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गया है और यह 2014 की बाढ़ के स्तर को भी पार कर चुका है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में इसका पानी जम्मू शहर में और 7–10 फीट तक बढ़ सकता है। जम्मू के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे जम्मू संभाग में बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों से अपील है कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं और प्रशासन के संपर्क में रहें। वहीं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हालात की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर से जम्मू जाने का फैसला किया है। उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराने और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u