मनीषा मौत मामले में आया नया मोड़, CM की मंजूरी के बाद CBI को भेजी गई फाइल

Manisha death case :  भिवानी के एक प्ले स्कूल की महिला अध्यापिका मनीषा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। हरियाणा सरकार की ओर से मामले की जांच अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को ट्रांसफर कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंजूरी के बाद सरकार ने देर रात इस मामले से जुड़ी फाइल CBI को भेज दी। भिवानी पुलिस की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद CBI जल्द ही केस की जांच शुरू कर सकती है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 20 अगस्त को इस केस को CBI को सौंपने का ऐलान किया था।

यह था मामला

दरअसल, 11 अगस्त को मनीषा अपने गांव ढाणी लक्ष्मण स्थित घर से सिंघानी गांव के प्ले स्कूल में पढ़ाने गई थी। वहां से वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए निकली, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 2 दिन तक मनीषा का कोई पता नहीं चला। इसके बाद 13 अगस्त को मनीषा का शव सिंघानी गांव के खेतों में मिला। परिवार ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या हुई है। पुलिस ने मनीषा का पहला पोस्टमॉर्टम भिवानी के सिविल अस्पताल में कराया। मगर, परिजनों ने लाश लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने मनीषा की हत्या की आशंका जताई। उन्होंने पुलिस पर आरोप भी लगाया कि गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने कहा था कि बेटी घर से भाग गई, 2 दिन में आ जाएगी।

इसके बाद सरकार ने 15 अगस्त की रात को भिवानी के SP मनबीर सिंह को हटा दिया। वहीं SHO को लाइन हाजिर किया गया और 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए। मगर, परिजन संतुष्ट नहीं हुए तो PGI रोहतक में फिर पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसमें कहा गया कि मनीषा ने सुसाइड किया। 18 अगस्त को पुलिस ने एक सुसाइड नोट दिखाया। पुलिस ने दावा किया कि ये पर्स मनीषा के पर्स से मिला। मनीषा के परिजनों और गांव वासियों ने सरकार के सामने दो मांगे रखी। इनमें मामले की जांच सीबीआई से करवाने और दिल्ली AIIMS से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग थी। 20 अगस्त को सरकार दोनों मांगों पर राजी हो गई। CM ने जांच CBI को देने का ऐलान किया। इसके बाद मनीषा का दिल्ली AIIMS में तीसरी बार पोस्टमॉर्टम कराया गया। वहां से लाश वापस भिवानी अस्पताल लाई गई, जिसके बाद 21 अगस्त की सुबह ढाणी लक्ष्मण गांव में मनीषा का अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u