CET को लेकर विधानसभा में CM सैनी ने दिया विपक्ष को जवाब, जानिए कब खुलेगा करेक्शन पोर्टल ?

cm saini

चंडीगढ़ : विपक्ष की ओर से सीईटी परीक्षा को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में कहा कि पूरे हरियाणा में CET परीक्षा और उसके सफल संचालन की प्रशंसा हुई। पूरे हरियाणा ने इस पेपर को उत्सव के तौर पर मनाया। सीएम ने CET परीक्षा के सफल संचालन के लिए HSSC, अधिकारियों, रोडवेज, सभी अध्यापकों और हरियाणा की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि 13,48,893 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें से 12,46,797 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। कई जिलों में 92 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थियों की हाज़िरी रही थी। जब कई सत्रों में परीक्षा होती है तो नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाती है। 2022 में NTA द्वारा आयोजित परीक्षा में भी नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई थी।

परीक्षार्थी नहीं विपक्ष के नेता भटके

सीएम सैनी ने कहा कि परीक्षा के पहले दिन कुछ जगहों पर बायोमेट्रिक मशीन में दिक्कत की बात आई, लेकिन परीक्षा से पहले उनका समाधान करा दिया गया। फिर भी किसी छात्र को परेशानी हुई, तो उनको फोटो/सीसीटीवी से मिलान कर रिज़ल्ट निकाल दिया जाएगा। कोई बच्चा या परीक्षार्थी कहीं नहीं भटका, अगर कोई भटका तो केवल विपक्ष के नेता। अगर कोई परीक्षार्थी गलत सेंटर पर पहुंच भी गया, तो हमारे अधिकारियों ने अपने वाहन से उन बच्चों को सेंटर तक पहुंचाया। हमने CET की वैलिडिटी 3 साल रखी है, उसी हिसाब से CET कराया गया।1,87,000 BC समाज के बच्चों ने अपने जाति प्रमाण पत्र पोर्टल से डाउनलोड कराएं। सीएम सैनी ने बताया कि 1-2 दिन में करेक्शन पोर्टल खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u