India vs Pakistan : पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच को मंजूरी दे दी है। सरकार ने कहा- मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने पर रोक नहीं है। दोनों देशों में द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी। दोनों देशों के बीच शुरू हुआ तनाव के बाद यह पहला क्रिकेट मैच होगा। भारत और पाकिस्तान के साथ पूरी दुनिया की निगाहें इस मैच पर लगी हुई है।
भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच
एशिया कप में टीम इंडिया पहला मैच 10 सितंबर को यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) की टीम के खिलाफ खेलेगी। वहीं पाकिस्तान का पहला मैच 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा। इसके बाद 14 सितंबर को होने वाले मैच पर हर किसी की निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार क्रिकेट मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय समयानुसार भारत-पाक के बीच ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
सुपर 4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाक ?
एशिया कप में टीमें दो ग्रुप में रखी गई हैं। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई हैं। ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग चीन है। इन दोनों ग्रुप में से 2-2 टीमें सुपर 4 में पहुंचेंगी। अगर ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान क्वालीफाई करते हैं, तब सुपर-4 में फिर एक बार दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच दुबई या अबू धाबी में खेला जा सकता है, जो कि भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे ही शुरू होगा।
फाइनल में हो सकती है भारत-पाक की टक्कर ?
सुपर-4 में बेहतर प्रदर्शन के बाद अगर फाइनल के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम क्वालीफाई कर लेती हैं, तब एशिया कप 2025 में ही तीसरी बार इन दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार ये फाइनल मैच भी शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम
सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन आफरीदी और सुफियान मुकीम।

Author: Political Play India



