Manisha Death Case : हरियाणा के भिवानी में प्ले स्कूल की महिला अध्यापिका मनीषा की मौत के मामले में लगातार नए मोड़ आ रहे हैं। हरियाणा सरकार ने मनीषा के परिजनों और धरना दे रहे लोगों की मांग स्वीकार करते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। इसके अलावा अब तीसरी बार मनीषा के शव का AIIMS से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर इस बारे में पोस्ट कर जानकारी दी है। सीएम सैनी ने लिखा कि परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को CBI को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।
अब होगा मनीषा का अंतिम संस्कार
मुख्यमंत्री के फैसले के बाद धरना स्थल पर बैठे कमेटी सदस्यों और मनीषा के पिता ने कहा कि उनकी मांगें माने जाने के बाद ही धरना समाप्त होगा। मनीषा के पिता संजय ने कहा कि अब जब सरकार ने मांगें मान ली हैं, तो मनीषा का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके अलावा, धरना कमेटी के सदस्यों और मनीषा के पिता ने धरने पर पहुंचने वालों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि परिवार का साथ देने वालों को दिल से शुक्रिया। साथ ही, इंसाफ की लड़ाई पूरी होने तक मदद करते रहने का भी आग्रह किया है। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि होने के बाद पहले परिजनों के मनीषा के अंतिम संस्कार के लिए मानने की बात सामने आई थी लेकिन अब तक मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है।
13 अगस्त को मिला था शव
13 अगस्त को मनीषा का शव झाड़ियों में मिला था जिसके बाद परिवार ने रेप के बाद हत्या का शक जताया है। मनीषा का दो बार पोस्टमार्टम किया गया है। पहले भिवानी और फिर रोहतक पीजीआई में। दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने से मौत का कारण सामने आया है।
CM नायब सैनी ने और क्या कहा ?
मनीषा की मौत पर चला विवाद मंगलवार-बुधवार की रात सीएम नायब सैनी के ट्वीट के बाद नए मोड़ पर पहुंच गया। सीएम सैनी ने लिखा, ”भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा रहा हूं। परिवार की मांग के आधार पर हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच के लिए इस केस को CBI को सौंपने जा रही है। इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा।”
रोहतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
रोहतक पीजीआई में हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ है कि मनीषा के साथ न तो रेप हुआ था और न ही हत्या की गई थी। मनीषा की मौत जहर खाने से हुई थी। रोहतक पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की बात सामने आई है। पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही मनीषा की मौत से पहले उसके शरीर में किसी प्रकार के जख्म न होने की बात कही गई है।
रोहतक पीजीआई के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉक्टर कुंदन मित्तल ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतिका के गले और अन्य जगहों पर घाव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मनीषा की मौत के बाद उसके शव को जंगली जानवरों द्वारा काटा गया था। शरीर पर किसी प्रकार का कोई फोर्स किए जाने या तेजधार से काटने जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं।
यह है पूरा मामला
‘प्लेस्कूल’ की शिक्षिका मनीषा का शव 13 अगस्त को भिवानी के एक खेत में मिला था। वह 11 अगस्त को स्कूल से निकलने के बाद कथित तौर पर एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले के बारे में पूछताछ करने गई थी। इसके बाद से वह लापता थी। पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि उनकी जांच के अनुसार, लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। भिवानी में उसके पिता संजय ने मंगलवार को इस निष्कर्ष को खारिज कर दिया तथा ‘न्याय’ की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। संजय ने कहा, ‘‘प्रशासन कह रहा है कि मेरी बेटी ने आत्महत्या की है। लेकिन मैं कह सकता हूं कि वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकती। मुझे न्याय चाहिए।’’

Author: Political Play India



