BJP NEWS: लोकसभा और हरियाणा विधानसभा के चुनाव में भले ही अभी चार साल का समय शेष है, लेकिन भाजपा की हरियाणा इकाई अभी से 2029 के चुनाव को लेकर प्रदेश में सक्रिय हो चुकी है। मिशन-2029 की तैयारियों में जुटी हरियाणा भाजपा ने बीते विधानसभा चुनाव में अपने हाथ से गंवाई 42 सीटों पर फिर से कमल खिलाने की तैयारी शुरू करते हुए उस पर रणनीति बनाकर अमल करना भी शुरू कर दिया है। इसी के चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने अन्य नेताओं के साथ मिलकर पार्टी के विधानसभा चुनाव हार चुके 42 पूर्व प्रत्याशियों के अलावा संगठन से जुड़े नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी नेताओं को जनता के बीच अधिक सक्रिय रहते हुए अन्य बिंदू भी सांझा किए।
संगठन और सरकार के बीच तालमेल

मिशन-2029 की तैयारियों के चलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने अलग-अलग बैठकें की। इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, डॉ. अर्चना गुप्ता समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी के जिला अध्यक्ष, प्रभारी और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और उन्हें प्रभावी ढंग से लाभार्थी तक पहुंचाने को लेकर जिम्मेदारी तय की गई।
मंत्रियों और विधायकों से तालमेल के साथ होगा कार्य
मिशन-2029 के तहत ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2024 के विधानसभा चुनाव में हारे 42 पूर्व प्रत्याशियों के साथ भी बैठक की। इस बैठक में उम्मीदवारों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए ताकि वे मंत्रियों और विधायकों के साथ बेहतर तालमेल बनाकर संगठन को और मजबूत कर सकें। बता दें कि इससे पहले पार्टी इन 42 विधानसभा क्षेत्रों में 12 मंत्रियों और 30 विधायकों को प्रभारी नियुक्त कर चुकी है। सभी नेताओं को प्रत्येक क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती और जनता की भलाई के लिए विकास कार्यों को तीन गुना गति से नॉनस्टॉप आगे बढ़ाने को कहा गया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश महामंत्री (संगठन) फणींद्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं टीम हरियाणा के मंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता जी, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया भी उपस्थित रहे।
सभी को फील्ड में कार्य करने का निर्देश

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बैठक के बाद बताया कि बैठक में संगठन को लेकर चर्चा हुई है। इस दौरान सभी को फील्ड में अधिक से अधिक जनता का काम करने को कहा गया है। साथ ही जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने को भी कहा गया है। गुर्जर ने कहा कि भाजपा 365 दिन काम करने वाली पार्टी है, जबकि कांग्रेस में एक ही आदमी के हाथ में सत्ता है।
17 सितंबर से शुरू होगा सेवा पखवाड़ा

पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि संगठन के कार्य चलते रहते हैं। सरकार के विकास के कार्यों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसको लेकर भी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता तैयार रहता है। इन योजनाओं पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों के साथ मुलाकात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष के साथ की मौजूदगी में विधायक, मंत्रीगण व पूर्व प्रत्याशियों के साथ अलग-अलग बैठक कर संगठन के साथ बेहतर तालमेल करते हुए प्रदेश में सरकार का काम अच्छे से आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि हारी हुई सीटों पर सरकार का प्रतिनिधत्व नहीं होने के कारण वहां विकास कार्यों में कमी नहीं आनी चाहिए। सरकार का काम है कि वह जनता के कार्य़ करे।
Author: Political Play India





