हंगामेदार होगा विधानसभा का मानसून सत्र ! रणनीति बनाने में जुटी सरकार !

CM NAYAB SINGH SAINI IN VIDHANSABHA

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के 22 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र के इस बार हंगामेदार होने के आसार है। एक ओर जहां विपक्ष कईं अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करेगा। वहीं, विपक्ष के सवालों से निपटने के लिए सरकार ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। विपक्ष के सवालों का किस प्रकार से जवाब दिया जाए और सदन में कैसे सरकार की ओर से विपक्ष को शांत कराने का काम किया जाए, इसे लेकर भाजपा के विधायकों को खास ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए विधानसभा के मानसून सत्र से एक दिन पहले यानि 21 अगस्त को चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर तैयार की गई रणनीति के अलावा भाजपा के विधायकों के कईं अन्य अहम जानकारी भी देंगे।

BAC की बैठक में तय होगी अवधि

22 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की अवधि को लेकर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में फैसला लिया जाएगा। 22 अगस्त को विधानसभा सत्र की शुरूआत से ठीक पहले सुबह 11 बजे विधानसभा सचिवालय में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण समेत कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। कमेटी के सभी सदस्य आपसी सहमति से विधानसभा सत्र के चलने की अंतिम तारीखों पर मुहर लगाएंगे, उसके अनुसार ही विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही चलेगी।

तीन दिन का होगा मानसून सत्र

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त की दोपहर को शुरू होगा। इसके बाद 23 और 24 अगस्त क शनिवार और रविवार का अवकाश है। इसके बाद दो दिन यानि 25 और 26 अगस्त तक सत्र के चलने के आसार है। हालांकि इसका अंतिम फैसला बीएसी कमेटी की बैठक में ही होगा, लेकिन सत्र के अधिक लंबा चलने के फिलहाल आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

सत्र के समय में हुआ बदलाव

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त को बाद दोपहर दो बजे से शुरू होगा। राज्यपाल प्रो़ असीम कुमार घोष ने सत्र आयोजन को मंजूरी दे दी है। आमतौर पर विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होती रही है, लेकिन इस बार इसका समय बदलकर दोपहर कर दिया गया है। हाल ही में कैबिनेट ने मानसून सत्र के आयोजन को मंजूरी दी थी। अब 22 अगस्त से कार्यवाही शुरू होगी और शनिवार व रविवार (23-24 अगस्त) को अवकाश रहेगा। 25 अगस्त से भी कार्यवाही दोपहर बाद ही चलेगी। विधानसभा सचिवालय ने विधायकों के सवालों के जवाब संबंधित विभागों से मंगवा लिए हैं और तैयारियां जोरों पर हैं। इस सत्र में सरकार और विपक्ष आमने-सामने होंगे। सरकार ने पहले ही विभागों से रिपोर्ट और जवाब तलब कर तैयारी शुरू कर दी है।

हंगामेदार होगा मानसून सत्र !

22 अगस्त से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था, खासतौर पर भिवानी का मनीषा हत्याकांड के अलावा एसवाईएल नहर, किसानों के नुकसान और जलभराव सहित कईं अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम कर सकता है। ऐसे में मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार है।

बिना नेता विपक्ष के होगा मानसून सत्र

हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अब तक नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाई है। विधानसभा के गठन से लेकर अब तक कोई नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं हुआ। बजट सत्र भी विपक्ष ने बिना नेता के निकाला और अब मानसून सत्र भी उसी स्थिति में शुरू होने जा रहा है। विपक्ष की यह कमी सरकार के लिए राजनीतिक तौर पर राहत बन सकती है।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u