अब 50-100 नहीं केवल 15 रुपए देना होगा टोल टैक्स, एप-वेबसाइट पर बुकिंग शुरू

Fastag

FASTag News : वैसे तो 15 अगस्त का दिन हमारे लिए हमेशा से ही खास होता है, लेकिन इस बार यह भारत वासियों के लिए बेहद खास होने जा रहा है, जिस दिन हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी, उसी दिन को खास बनाते हुए मोदी सरकार एक और खास तोहफा देने जा रही है। देश भर में टोल टैक्स की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिले जा रही है। 15 अगस्त से नई टोल नीति लागू हो रही है। इसके तहत महज 3000 रुपए में पूरे साल के लिए टोल पास बन जाएगा। इस वार्षिक FASTag टोल पास के जरिए देशभर के 200 टोल बूथ पर एक भी पैसा नहीं देना होगा। 15 अगस्त की मध्यरात्रि से यह योजना पूरे देश में लागू हो रही है। इसके लिए हरियाणा में NHAI के चलाए जा रहे 35 टोल प्लाजा पर अनाउंसमेंट भी शुरू कर दी गई है।

इन वाहनों को मिलेगा लाभ

ये Annual FASTag योजना मुख्य रूप से निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए लागू होगी। इसमें भारी कमर्शियल व्हीकल को इसमें शामिल नहीं किया गया है। Annual FASTag के लिए आपको 3000 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा इसमें आपको 200 ट्रिप फ्री मिलेंगे। आमतौर पर टोल प्लाजा पर व्हीकल के वजन के मुताबिक 100 से 200 रुपए तक का शुल्क लिया जाता है, लेकिन 3000 रुपए का सालाना FASTag पास लेने पर एक यात्रा का खर्च केवल 15 रुपए होगा। इस योजना से न केवल लोगों के पैसे बचेंगे बल्कि टोल प्लाजा पार करना भी आसान हो जाएगा।

ऐसे होगा एक्टिव

अच्छी बात है कि इसके लिए आपको अलग से FASTag लेने की जरूरत नहीं, जो FASTag आपके पास पहले से है, उसी को अपडेट कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए FASTag का एक्टिव होना जरूरी है। इसे आप राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI की वेबसाइट पर जाकर एक्टिव कर सकते हैं. FASTag को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को व्हीकल और उसके ऊपर लगे FASTag की एलिजिबिलिटी को वेरीफाई करना होगा। एक बार कंफर्मेशन हो जाए, तो चालक को 3000 रुपए की राशि देनी होगी। पेमेंट कन्फर्म होने के 2 घंटे बाद FASTag annual pass एक्टिव हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u