आज से Railway में टिकट बुकिंग पर मिलेगा डिस्काउंट, जानिए पूरी योजना

train Tickets Discount : भारत में ट्रेन से रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों के लिए एक राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम का ऐलान किया है, जिसके तहत रिटर्न जर्नी पर 20% की छूट दी जाएगी।

रेलवे के अनुसार, यह सुविधा उन यात्रियों को मिलेगी जो दोनों तरफ (आना-जाना) की टिकट एक साथ बुक करेंगे, और दोनों टिकटों पर यात्री की सभी जानकारियां समान होंगी।

दोनों टिकट एक साथ बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट

टिकट समान श्रेणी और समान जोड़ी ट्रेन में ही बुक करनी होगी। राउंड ट्रिप टिकट पर रिफंड और मॉडिफिकेशन की सुविधा नहीं होगी। फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनें इस योजना से बाहर रहेंगी। 20 प्रतिशत छूट केवल कन्फर्म टिकट पर लागू होगी। रेलवे पास, वाउचर, रेल यात्रा कूपन आदि पर यह छूट मान्य नहीं होगी। टिकट बुकिंग का माध्यम दोनों यात्राओं के लिए समान होना चाहिए ।

बुकिंग और यात्रा अवधि

13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक रेल में यात्रा करने वालों के लिए 14 अगस्त से बुकिंग शुरू होगी। वापसी यात्रा के लिए 17 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक के टिकट बुक किए जा सकेंगे।

इन यात्रियों को मिलेगा लाभ

बता दें रेलवे की ओर से इस स्कीम के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं. जिनके तहत इस स्कीम का लाभ उन्हीं यात्रियों को मिल सकेगा, जिन्होंने दोनों ही टिकट अपने नाम से बुक किए हो और दोनों ही टिकट एक ही क्लास और एक ही जगह के लिए बुक किए हैं, तो साथ ही अगर पहला टिकट काउंटर से करवाया गया है, तो दूसरा भी काउंटर से करवाना होगा। अगर पहला टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से करवाया गया है, तो दूसरा टिकट भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप से करवाना होगा। बता दें इस स्कीम का लाभ लेने के लिए रेलवे की कनेक्टिंग जर्नी फीचर का इस्तेमाल करना होगा। इस स्कीम के तहत छूट कंफर्म टिकट पर ही लागू होगी RAC या वेटिंग टिकट पर नहीं।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u