चंडीगढ़ : अमेरिका की गोद में बैठकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख और अन्य नेताओं की ओर से भारत को दी जाने वाली गीदड़भभकी पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है। पाकिस्तान पर पलटवार करने के साथ ही विज ने देश के विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस को भी नसीहत दे डाली। भारत के सिंधू नदी पर बांध बनाने पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की ओर से दिए गए युद्ध संबंधी बयान पर अनिल विज ने कहा कि जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की पिटाई हुई है उससे उसे सबक लेना चाहिए।
‘राहुल गांधी के बस की बात नहीं’
राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान का विरोध करने वाले मंत्री द्वारा इस्तीफा दिए जाने पर तंज कसते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि सब मानने लग गए हैं कि राहुल गांधी के बस की बात नहीं है। यही कारण है कि वे बार-बार पीट रहे है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि चलना तो इंजन ने होता है, गाड़ी के डिब्बे तो अपने आप स्वयं नहीं चलते। अगर गाड़ी के आगे इंजन ही कमजोर होगा तो गाड़ी वहीं की वहीं खड़ी रहेगी। विपक्ष ने अपने आगे इंजन ही कमजोर लगा रखा है।
‘राहुल गांधी को जनता ने नकार दिया’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा है कि वोट चोरी के खिलाफ अभियान अब एक विशाल जन आंदोलन बन चुका है जिसे लेकर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी लोकसभा और विधानसभा में कांग्रेस की लगातार हार होने का मातम मना रहे है। उन्हें समझ जाना चाहिए कि जनता ने अब उन्हें नकार दिया है, उन्हें घर बैठ जाना चाहिए। ये बार-बार संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार कर उन्हें कमजोर न करे।

Author: Political Play India



