MDU ने जारी किया परीक्षा परिणाम, जानिए कहां देख पाएंगे ?

MDU RESULT

चंडीगढ़ : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने मई 2025 में आयोजित एमबीए के चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमए लोक प्रशासन पंचवर्षीय के चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर तथा एमए इकोनॉमिक्स पंचवर्षीय के चौथे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमए एजुकेशन दूसरे व तीसरे सेमेस्टर री-अपीयर,एमएससी के दूसरे व तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, एमएससी मैथ ऑनर्स पंचवर्षीय के दसवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u