पंजाबी सिंगर करण औजला और रैपर हनी सिंह ने मांगी माफी, जाने क्या है मामला

punjabi singer

KARAN AUJLA-HONEY SINGH : पंजाबी सिंगर करण औजला (Karan Aujla) और हनी सिंह (Honey Singh) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि करण औजला और हनी सिंह ने महिला आयोग से माफी मांग ली है। इस बार मामला गानों की लोकप्रियता का नहीं, बल्कि उनके बोलों में महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का है। हालांकि पंजाब महिला आयोग द्वारा दोनों सिंगर्स को तलब किए जाने के बाद अब दोनों ने अपने गानों में इस्तेमाल हुई भाषा के लिए पंजाब महिला आयोग से माफी मांग ली है। यह जानकारी पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन ने दी है। उन्होंने बताया कि दोनों सिंगर फिलहाल विदेश में हैं। दोनों ने महिला आयोग की चेयरपर्सन को फोन पर कहा है कि जब भी वे भारत आएंगे, तब आयोग के दफ्तर में जाकर माफी मांगेंगे। हालांकि, उन्होंने सात दिन का और समय मांगा है।

यह है पूरा मामला 

विवाद की शुरुआत करन औजला के गाने “MF Gabhru” से हुई। इस गाने के बोलों में महिलाओं को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, जिस पर पंजाब महिला आयोग को शिकायत प्राप्त हुई। इसके बाद यो-यो हनी सिंह के गाने “Millionaire” पर भी उंगलियां उठीं। आरोप है कि इस गाने में भी महिलाओं के खिलाफ अनुचित भाषा का प्रयोग किया गया है।

विदेश में होने के कारण नहीं हो सके पेश

पंजाब महिला आयोग ने इन दोनों कलाकारों को 11 अगस्त को आयोग के सामने पेश होने के लिए समन भेजा था। हालांकि, दोनों कलाकार इस समय विदेश में होने के कारण व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके। बावजूद इसके, दोनों सिंगर्स ने महिला आयोग से फोन पर बात कर अपनी ओर से माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसे किसी भी विवादित कंटेंट से बचा जाएगा।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u