हरियाणा रोडवेज में भारी संख्या में तबादलें, देखिए किस अधिकारी को कहां मिली जिम्मेदारी ?

roadways

Haryana Roadways Transfer : रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा सरकार की ओर से रोडवेज की बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा देने के साथ ही प्रदेश के कईं रोडवेज महाप्रबंधक (GM) के तबादले भी किए गए हैं। सरकार के आदेश पर स्थानांतरित किए गए रोडवेज महाप्रबंधक मे चंडीगढ़ डिपो पर तैनात महाप्रबंधक अजय गर्ग को सेंट्रल वर्कशऑप करनाल का जिम्मा सौंपा गया है। सुरेंद्र सिंह को हेडक्वार्टर, अशोक कौशिक को चंडीगढ़ डिपो का महाप्रबंधक लगाया गया है। देवदत्त को नारनौल महाप्रबंधक, भारत भूषण गोगिया को गुरुग्राम महाप्रबंधक पद के अलावा एचआरईसी (हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन) गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है। नेत्रपाल को दिल्ली डिपो का महाप्रबंधक, नवनीत को मुरथल, कुलदीप जांगड़ा को नूंह के अलावा पलवल का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया है। मोहिंदर कुमार को हिसार, निरंजन को रेवाड़ी का महाप्रबंधक बनाया है। देखिए लिस्ट…।

ROADWAYS 1 ROADWAYS ROADWAYS2

 

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u