Haryana Roadways : बीते वर्षों की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के पर्व पर हरियाणा रोडवेज की ओर से बसरों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी। रक्षाबंधन के मौके पर बसों में सफर करने वाली महिला यात्रियों का कोई किराया नहीं लगेगा। इस बार यह सुविधा 8 अगस्त दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान महिलाएं और उनके साथ 15 साल तक के बच्चे हरियाणा रोडवेज की साधारण और स्टैंडर्ड बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि पूर्व की सरकार के समय से ही रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा रोडवेज की ओर से यह सुविधा दी जा रही है। इस बार भी इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस बस में नहीं मिलेगी सुविधा
हरियाणा रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक फ्री यात्रा की यह सुविधा एयर कंडीशन (AC) बसों में नहीं मिलेगी। रक्षाबंधन पर हर साल यात्रियों की भीड़ काफी ज्यादा रहती है, खासतौर पर महिलाएं भाई से राखी बांधने के लिए ससुराल से मायके जाती हैं या फिर वापस लौटती हैं। ऐसे में महिलाओं और बच्चों की सुविधा के लिए यह विशेष मुफ्त यात्रा योजना लागू की जा रही है।
मांग के अनुसार चलेंगी बसें
इस दिन हरियाणा रोडवेज महिलाओं के लिए देर रात व मांग के अनुसार बस चलाएगा। प्रत्येक वर्ष हरियाणा रोडवेज की ओर से रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए निशुल्क बस चलाई जाती है। इस संबंध में रोडवेज विभाग की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं। कुछ लंबे रूटों से रोडवेज बसों को हटाकर छोटे रूटों या दूसरे जिलों को जोड़ने वाले रूटों पर चलाएगा। यही नहीं महिला यात्रियों की संख्या के आधार पर भी बसों को अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा। अनिल विज ने बताया कि महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
हरियाणा रोडवेज की यह सुविधा केवल हरियाणा राज्य की सीमा के भीतर लागू होगी।
दिल्ल, उत्तर प्रदेश या फिर किसी अन्य राज्य में प्रवेश करने पर महिला और बच्चे को टिकट लेना होगा।
एसी बसों में यह छूट लागू नहीं होगी। एसी बस में सफर करने पर महिलाओं को किराया देना होगा।
यह सुविधा केवल साधारण और स्टैंडर्ड रोडवेज बसों पर ही लागू रहेगी।
छुट्टियां की रद्द
हरियाणा रोडवेज प्रशासन की ओर से यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ड्राइवर और कंडक्टर की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बस स्टैंड पर अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी और सूचना बोर्ड पर निर्देश भी चस्पा किए जाएंगे।
Author: Political Play India





