Haryana News : हरियाणा में बीती मनोहर सरकार के समय में शुरू हुई नए जिलों, तहसील और ब्लॉक के गठन की प्रक्रिया पर अब रोक लगा दी गई है। हालांकि नायब सिंह सैनी सरकार की ओर से प्रदेश में नए जिलों के गठन के लिए कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में सब कमेटी का गठन किया गया था। फिलहाल अब इस प्रक्रिया पर ब्रेक लगा दी गई है। हरियाणा के सभी जिलों, तहसीलों व कस्बों की प्रशासनिक सीमाओं में अब किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। अब एक जनवरी 2026 से जनगणना के कार्य को अंतिम रूप दिए जाने के बाद ही किसी तरह के बदलाव होंगे। इस संबंध में वित्तायुक्त तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने अधिसूचना जारी कर दी है।
सुमिता मिश्रा ने यह फैसला जनगणना नियम- 1990 के नियम- 8 के खंड (4) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लिया है।
इन्हें थी जिला बनाने की तैयारी
हरियाणा में बनाए जाने वाले नए जिलों मेंसोनीपत के गोहाना, हिसार के हांसी, सिरसा के डबवाली, करनाल के असंध तथा गुरुग्राम के मानेसर को जिला बनाए जाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। हरियाणा सरकार डबवाली व हांसी को पहले ही पुलिस जिला घोषित कर चुकी है।
Author: Political Play India





