बारिश से हरियाणा में बढ़ने लगा नदियों का जलस्तर, Alert  जारी

flood warning

Haryana News: पिछले कईं दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जहां पहाड़ी इलाकों में लोगों की जान पर आफत बनी हुई है। वहीं, अब मैदानी इलाकों में भी नदियों के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकार और प्रशासन की ओर से भी लगातार हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते पंचकूला जिला प्रशासन की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है।

पंचकूला के जिला उपायुक्त की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि भारी बारिश की वजह से घग्गर नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। इसलिए आप नदी, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। किसी भी नदी या नाले के किनारे या उस पर बने पुल पर खड़े होकर पानी देखने से बचें। यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। वहीं किसी भी आपात स्थिति में फ्लड कंट्रोल रूम में फोन कर 0172 2562135 जानकारी दे सकते हैं। उपायुक्त ने लोगों से सुरक्षित रहने और सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u